ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराबुजुर्ग तांत्रिक की हत्या में आरोपित के घर की कुर्की

बुजुर्ग तांत्रिक की हत्या में आरोपित के घर की कुर्की

एक आरोपित के घर की कुर्की की गयी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सहार थाना के खैरा गांव के रहने वाले राकेश कुमार के घर की कुर्की की। राकेश कुमार एक...

बुजुर्ग तांत्रिक की हत्या में आरोपित के घर  की कुर्की
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 28 Nov 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एक साल से अधिक समय से फरार चल रहा था आरोपित

नारायणपुर थाना की पुलिस ने सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव में की कुर्की

15 जुलाई 2020 की सुबह नारायणपुरमके मड़नपुर के पास की गयी थी हत्या

फरवरी 2021 को पुलिस ने किया था हत्या का खुलासा, तीन भेजे गये थे जेल

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

भोजपुर जिले की नारायणपुर थाना की पुलिस द्वारा हत्या में फरार एक आरोपित के घर की कुर्की की गयी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सहार थाना के खैरा गांव के रहने वाले राकेश कुमार के घर की कुर्की की। राकेश कुमार एक तांत्रिक की हत्या में एक साल से भी अधिक समय से फरार चल रहा था। एसपी विनय तिवारी ने कुर्की किये जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के अन्य आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। राकेश कुमार ही फरार चल रहा था। बता दें कि 15 जुलाई 2020 की सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर पंचायत भवन के पीछे एक बुजुर्ग की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया था। हालांकि तब बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी थी इस साल 21 फरवरी को मृत बुजुर्ग की पहचान इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला निवासी सिंगासन सिंह के रूप में की गयी थी। तब पता चला था कि वह झाड़-फूंक का काम करते थे। उसी क्रम में उनका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरियां गांव निवासी काशीनाथ सिंह के घर आना-जाना था। उसी गांव के ही भिखारी महतो ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जादू-टोना के विवाद में उनकी हत्या करायी थी। उस मामले में पांच लोगों का नाम आया था। उसमें चार को जेल भेज दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें