Arrest of Notorious Criminal in Mithilesh Paswan Murder Case हत्या में फरार आर्म्स एक्ट सहित आठ कांडों का आरोपित गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArrest of Notorious Criminal in Mithilesh Paswan Murder Case

हत्या में फरार आर्म्स एक्ट सहित आठ कांडों का आरोपित गिरफ्तार

-कोईलवर के मिथिलेश पासवान हत्याकांड में थी तलाश ज ज जत ज ज जजयज ज जसजज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 3 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on
हत्या में फरार आर्म्स एक्ट सहित आठ कांडों का आरोपित गिरफ्तार

-कोईलवर के मिथिलेश पासवान हत्याकांड में थी तलाश -टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर से सोमवार की शाम पकड़ा गया अपराधी -कुख्यात मिथिलेश पासवान की जून माह में गोली मार की गयी थी हत्या आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव निवासी मिथिलेश पासवान हत्याकांड में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मोहल्ला निवासी कामता महतो का पुत्र गोरख महतो उर्फ जय प्रकाश कुमार है। उसे कोईलवर और नगर थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पूर्व से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और रंगदारी सहित नगर थाने में आठ केस दर्ज हैं। फिलहाल वह कोईलवर थाने में दर्ज हत्या के एक केस में फरार चल रहा था। साइबर डीएसपी अबू सैफी मुर्तजा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि चार जून की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के पास उसी थाने के धनडीहां कुबेरचक गांव निवासी मिथिलेश पासवान की गोली मार हत्या कर दी गई थी। उस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने पूर्व में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गोरख महतो उर्फ जयप्रकाश कुमार सहित अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।