आरा : पूर्व पार्षद के ठेकेदार पुत्र को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला
-आरा-पटना हाईवे पर धनुपरा के समीप शुक्रवार को पौने 11 बजे हुई वारदात त सिंह उर्फ उर्फ विक्की का फाइल फोटो आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा शहर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार...

-आरा-पटना हाईवे पर धनुपरा के समीप शुक्रवार को पौने 11 बजे हुई वारदात
-दो बाइक सवार चार बदमाशों ने वारदात सिर से कमर तक मारी सात गोलियां
-घटनास्थल से पुलिस को मिले छह खोखे, शव से भी दो पिलेट निकाले गये
-बदमाशों की पहचान व धरपकड़ में जुटी पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
-अलग-अलग टीम बना बदमाशों की धरपकड़ को लेकर की जा रही छापेमारी
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा शहर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक पूर्व वार्ड पार्षद के ठेकेदार बेटे को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार बदमाशों ने आरा के पूर्व पार्षद पुत्र को नजदीक से सात गोलियां दाग दी। बुलेट सवार ठेकेदार के सिर से कमर तक गोलियां लगी हैं। इससे मौके पर ही मौत हो गयी। यह वारदात करीब पौने 11 बजे आरा-पटना हाईवे पर नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मोहल्ला (जैन कॉलेज के समीप) निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के 42 वर्षीय पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ शशि कुमार सिंह उर्फ विक्की थे। उनका गीधा इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम है, जबकि उनके पिता पूर्व में आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद रह चुके हैं। इनका परिवार मूल रूप से आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव का रहने वाला है। घटनास्थल से शशिकांत सिंह की बुलेट बाइक, घड़ी और छह खोखे बरामद किये गये हैं। शव से भी दो पिलेट मिले हैं। कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते एसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी हिमांशु, ट्रेनी अनुराग कुमार और नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गये। छानबीन के बाद अधिकारी अस्पताल भी गये और परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
