ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा क्रिकेट अकादमी बी तीन विकेट से रहा विजयी

आरा क्रिकेट अकादमी बी तीन विकेट से रहा विजयी

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से महाराजा कॉलेज परिसर में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दौरान गुरुवार को आरा क्रिकेट अकादमी बी व रिपब्लिक क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरा क्रिकेट अकादमी...

आरा क्रिकेट अकादमी बी तीन विकेट से रहा विजयी
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 15 Nov 2018 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से महाराजा कॉलेज परिसर में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दौरान गुरुवार को आरा क्रिकेट अकादमी बी व रिपब्लिक क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरा क्रिकेट अकादमी बी तीन विकेट से विजयी रहा। मैच के शुरुआत में स्टेट पैनल अंपायर मनोज कुमार पाण्डेय ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीत कर रिपब्लिक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रूद्र प्रताप के रूप में 23 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, लेकिन उसके बाद निर्पेश रंजन व विद्या सागर ने टीम के लिए अच्छी साझेदारी निभाई। विद्या सागर ने 52 व निर्पेश ने 32 रन बनाये। पूरी टीम ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 6 रन के स्कोर पर ही एस प्रभात व पीयूष का विकेट गिर गया। इसके बाद मुकेश व अजय ने अपनी टीम को संभाला। मुकेश कुमार ने शानदार 69 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अजय ने 13 रनों का योगदान दिया। इस तरह आरा क्रिकेट अकादमी बी ने तीन विकेट से जीत हासिल की। आरा क्रिकेट अकादमी बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पीयूष ने 7 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। रिपब्लिक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आबिद, विशाल व निर्पेश ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल अम्पायर संजीव तिवारी व लक्ष्य मंथन ने निभाई। स्कोरर की भूमिका रत्नेश नंदन ने निभाई। विनीत कुमार राय, अभिषेक रंजन, संघ के सचिव मनोज कुमार, आमोद कुमार, सुनीत सिन्हा, विकास कुमार व कुणाल कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें