ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराक्लर्क से ले प्रधान सचिव पर एफआईआर के लिए आवेदन

क्लर्क से ले प्रधान सचिव पर एफआईआर के लिए आवेदन

आरा शहर के मीरगंज मिडिल स्कूल के पूर्व प्रभारी हेडमास्टर जगतनारायण सिंह ने शिक्षा विभाग के क्लर्क से लेकर प्रधान सचिव तक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए टाउन थाना और एसपी को आवेदन दिया है। आवेदन में...

क्लर्क से ले प्रधान सचिव पर एफआईआर के लिए आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 12 Sep 2018 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा शहर के मीरगंज मिडिल स्कूल के पूर्व प्रभारी हेडमास्टर जगतनारायण सिंह ने शिक्षा विभाग के क्लर्क से लेकर प्रधान सचिव तक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए टाउन थाना और एसपी को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि हाई कोर्ट में दर्ज एलपीए को लार्जर बेंच ने प्रमोशन के लिए नियमावली 1993 के तहत परिणामिक प्रमोशन देने का निर्देश दिया था। इसका पालन भोजपुर में अब तक नहीं किया गया। एमजेसी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि बिहार के बक्सर, अरवल, किशनगंज, समस्तीपुर व बेगूसराय को छोड़कर सभी जिलों में 1993 नियमावली के तहत प्रमोशन दे दी गयी है। इसको गलत व तथ्य को छिपाने के मामले में जगतनारायण सिंह ने लार्जर बेंच के तीनों जज को आवेदन दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उचित फोरम में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट के निर्देश के आलोक में संबंधित अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब कोर्ट में शिक्षा विभाग के लिपिकों, डीपीओ, डीईओ, निदेशक व प्रधान सचिव द्वारा गलत रिपोर्ट दाखिल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन की प्रति पुलिस महानिदेशक, शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन, डीएम, डीडीसी और डीईओ को दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें