ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापशु टीकाकरण : गलाघोंटू व लंगड़ी बुखार का 95 फीसदी पहुंचा

पशु टीकाकरण : गलाघोंटू व लंगड़ी बुखार का 95 फीसदी पहुंचा

को दिया गया टीका -आरा नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण -पीरो प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध सबसे कम टीका आरा। हमारे संवाददाता भोजपुर में पिछले माह से...

पशु टीकाकरण : गलाघोंटू व लंगड़ी बुखार का 95 फीसदी पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 29 Nov 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- 04 लाख 25 हजार पशुओं को दिया गया टीका

-आरा नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण

-पीरो प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध सबसे कम टीका

आरा। हमारे संवाददाता

भोजपुर में पिछले माह से कान में लगे टैग वाले साढ़े चार लाख मवेशियों के लिए गलाघोंटू व लंगड़ी बुखार की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण कार्य 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की योजना जिला पशुपालन विभाग ने बनाई है। जिले में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक करीब सवा चार लाख मवेशियों को टीका दिया जा चुका है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। आरा नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पीरो प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध सबसे कम पशुओं को टीका पड़ा है। इस अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया गया है। पशुओं को टीका के लिए साढ़े चार लाख खुराक औषधि उपलब्ध करायी गयी है।

बिना टैग वाले पशुओं का भी होगा टीकाकरण

जिले के साढ़े पांच लाख से अधिक पशुओं के लिए भी गलाघोंटू एवं लंगड़ी बुखार का टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण टैग वाले पशुओं का टीकाकरण कार्य संपन्न होने के बाद विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में शुरू किया जाएगा। कार्यालय सूत्रों के अनुसार अभी टैग वाले पशुओं के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर टीकाकरण की औषधि आवंटित की गई है। परंतु, इसके समापन के उपरांत वैसे पशुओं का भी टीकाकरण व टैग किया जायेगा, जिनका पहले से टैग नहीं हुआ है।

कहां कितना टीकाकरण

प्रखंड टीकाकरण

आरा नगर निगम 8,100

आरा सदर 22,110

कोईलवर 28,270

बड़हरा 30,907

बिहिया 28,170

जगदीशपुर 38,880

शाहपुर 36,900

उदवंतनगर 29,717

गड़हनी 17,910

चरपोखरी 13,320

पीरो 42,810

सहार 26,640

संदेश 16,290

अगिआंव 29,550

तरारी 35,210

---

कोट

मवेशियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिसंबर माह तक पूर्ण करने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए सभी प्रखंडों के पशुपालन पदाधिकारियों को अलग से पत्र जारी किया गया है, ताकि टीम की मॉनिटरिंग कर पंचायतवार व शहरी निकाय क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। जिन मवेशियों में टैगिंग नहीं की गई है, उनकी टैगिंग का कार्य कर टीकाकरण करने का निर्देश जारी किया गया है।

डॉ राजेश कुमार

अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, आरा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें