ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआईओसीएल की ओर से रेडक्रॉस को एम्बुलेंस की सौगात

आईओसीएल की ओर से रेडक्रॉस को एम्बुलेंस की सौगात

-डीएम व ईडी ने एसी एम्बुलेंस वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना री डीएम को एम्बुलेंस को चाबी सौंपते। कोईलवर। एक संवाददाता इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट गीधा की 21वीं वर्षगांठ पर रेडक्रॉस सोसायटी को एसी...

आईओसीएल की ओर से रेडक्रॉस को एम्बुलेंस की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 06 Dec 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-डीएम व ईडी ने एसी एम्बुलेंस वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

-20 लाख की लागत से जिलावासियों की सेवा के लिए सौंपी वैन

कोईलवर। एक संवाददाता

इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट गीधा की 21वीं वर्षगांठ पर रेडक्रॉस सोसायटी को एसी एम्बुलेंस वैन सौगात के रूप में सौंपी गयी। जिला वासियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए सीएसआर के तहत 20 लाख रुपये की लागत वाले एम्बुलेंस को आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख विभास कुमार ने डीएम रोशन कुशवाहा को एम्बुलेंस की चाबी भेंट की। मौके पर बिहार व झारखंड सीएसआर प्रमुख प्रमोद रंजन व रेड क्रॉस भोजपुर के प्रेसिडेंट सह डीएम रौशन कुशवाहा ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सौंपा गया। आईओसीएल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व में भी भोजपुर के स्वास्थ्य विभाग को प्रतिरक्षण स्टोर के लिए 20 लाख रुपये का वैक्सीन डिलेवरी वैन, 18 लाख रुपये का वाक इन फ्रीजर सहित कोल्ड चैन उपकरण को आईओसीएल ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेवारी के तहत जिलेवासियों को सुपुर्द किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सीएसआर योजना के तहत आईओसीएल ने पांच करोड़ 45 लाख की रकम बिहार व झारखंड के लिए खर्च किया गया है। इसमें कुल राशि का 77 प्रतिशत केवल बिहार में खर्च किया गया है। इस मौके पर डीएम ने आईओसीएल प्रबंधन को धन्यवाद देते कहा कि सीएसआर के तहत समाज के समुचित विकास में इंडियन ऑयल ने बड़ी भूमिका निभाई है। मौके पर आईओसीएल एलपीजी जीएम उदय कुमार, जीएम प्रोवीन बरुआ, गीधा प्लांट प्रबंधक डीजीएम राजेश कुमार, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर बिहार हेड राहुल दीक्षित समेत रेडक्रॉस सोसायटी की विभा कुमारी, डॉ विवेकानन्द यादव, सरफराज अहमद, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ अरुण कुमार समेत आईओसीएल पेट्रोल पंप व एलपीजी के वितरक मौजूद थे।

आरा शहर व गीधा के आसपास के गांवों में गैस पाइप लाइन से आपूर्ति

इंडेन बॉटलिंग प्लांट गीधा के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि गीधा प्लांट पूरे देश में एक उच्चतम दर्जे का ऑटोमेटिक प्लांट है। यहां प्रतिदिन सत्तर हजार गैस सिलिंडर को रिफिल किया जाता है। पूरे बिहार में अब घरेलू गैस की कोई किल्लत नहीं हो रही है। आने वाले समय मे आरा शहर के अलावा गीधा के आसपास के गांवों में बहुत जल्द ही गैस पाइप लाइन से घर तक गैस पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध होगी। आईओसीएल के अधिकारियों ने बताया कि आनेवाले दिनों में पाइप लाइन से एलपीजी व सीएनजी गैस की आपूर्ति गीधा तक पहुंचेगी और घरों से लेकर पंप तक सीएनजी की आपूर्ति होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें