ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराबड़हरा में चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार-जीत की होती रही चर्चा

बड़हरा में चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार-जीत की होती रही चर्चा

बड़हरा । संवाद सूत्र के बाजार के चौक-चौराहे पर देर शाम तक इस बात के चर्चा होने को लेकर गहमा- गहमी रहा। अपने पक्ष के प्रत्याशियों...

बड़हरा में चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार-जीत की होती रही चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 08 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरा । संवाद सूत्र

प्रखंड के 22 पंचायतों में बुधवार के दिन तीन जिला परिषद 22 मुखिया व सरपंच 31 पंचायत समिति सदस्य के साथ 314 वार्ड व पंच सदस्य पदों के लिए सम्पन्न हुए चुनाव के बाद जीत हार को लेकर प्रत्याशियो व उनके समर्थकों द्वारा चर्चा का बाजार गर्म रहा। प्रखंड के सरैंया, बलुआ, सिन्हा, नथमलपुर, सबलपुर, गुंडी, केशोपुर, सेमरिया, मटुकपुर, बबुरा, फुहा सहित प्रखंड के बाजार के चौक-चौराहे पर देर शाम तक इस बात के चर्चा होने को लेकर गहमा- गहमी रहा। अपने पक्ष के प्रत्याशियों की जीत की बात सुन समर्थक खुशी से झूम उठे और उनलोगों ने एक दूसरे के बीच मिठाईयां भी बांटी। बता दें कि तीन जिला परिषद पद के लिए 34, 22 मुखिया पद के लिए 173, 22 सरपंच पद के लिए 131, 31 पंचायत समिति सदस्य के लिए 180, 314 वार्ड सदस्य पद के लिए 1335 व 314 ग्राम कचहरी पंच के लिए 519 यानी कुल 2372 उम्मीदवार चुनाव में थे । जिनका भाग्य का फैसला 10 दिसम्बर के दिन होना तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें