आरा के प्लेटफॉर्म चार का उद्घाटन अब अगले माह
-ट्रेनों का ठहराव सहित उद्घाटन अप्रैल में होने के आसार निरीक्षण आरा स्टेशन पर चल रही रेल योजनाओं को समय पर पूरा कराने को लेकर था। डीआरएम ने स्टेशन पर बने रहे वाशिंग पिट और उसके आस पास के कार्यो का...

-ट्रेनों का ठहराव सहित उद्घाटन अप्रैल में होने के आसार
-एमएलसी चुनाव के कारण टला उद्घाटन कार्यक्रम
-डीआरएम ने निरीक्षण कर समय पर योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश
-जीएम का निरीक्षण 26 मार्च को प्रस्तावित
आरा। निज प्रतिनिधि
दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने रविवार को आरा जंक्शन का निरीक्षण किया। दोपहर बाद वे अपने स्पेशल वैन गरुड़ से आरा स्टेशन पहुंचे। डीआरएम का निरीक्षण आरा स्टेशन पर चल रही रेल योजनाओं को समय पर पूरा कराने को लेकर था। डीआरएम ने स्टेशन पर बने रहे वाशिंग पिट और उसके आस पास के कार्यो का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म संख्या चार पर बने पूरे बिल्डिंग का मुआयना किया। कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा किया जाये। डीआरएम प्रभात कुमार करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रहे। उन्होंने आरा जंक्शन पर विकास से संबंधित सभी अधूरे काम को 25 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम आरा जंक्शन पर जैसे ही चार नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए स्लेटर सीढ़ी पर पहुंचे तो स्लेटर बंद पाया। उन्होंने बंद का कारण जाना तो बिजली नहीं रहने की बात निकलकर सामने आई। इसके बाद सीढ़ी से चढ़कर चार नंबर प्लेटफार्म पहुंच, जायजा लियाफुट ओवर ब्रिज पर गंदगी देख साफ सफाई बेहतर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। डीआरएम ने नवनिर्मित चार नंबर प्लेटफार्म के सर्कुलेटिंग एरिया के पास वायर को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही वाश पिट की लंबाई की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 636 मीटर की लंबाई वाश पिट की है। इसके बाद उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के बारे में जानकारी ली। ड्रेनेज को लख तक नाला के माध्यम से पहुंचाने का निर्देश दिया।
आरा-सासाराम रेलखंड पर तीन दिन तक रहेगा ब्लॉक
उन्होंने चार नंबर से संबंधित ट्रैक व सिग्नल के बारे में बारीकी से जानकारी ली। जिसमें 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एनआई, प्री एन आई ब्लॉक लेने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि आरा सासाराम रेल लाइन पर तीन दिनों तक ट्रेन का परिचालन बाधित रह सकता है। आरा सासाराम रेल लाइन पर तीनों दिनों तक ब्लॉक रहेगा। इधर, जीएम का निरीक्षण भी 26 मार्च को आरा हो सकता है।
पहले 26 मार्च को ही होना था उद्घाटन
डीआरएम ने बताया कि 26 मार्च को आरा सांसद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का आने का प्रोग्राम था। हालांकि एमएलसी चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के कारण अब उद्घाटन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने दो नंबर एवं तीन नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा कर मार्बल लगाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने नवनिर्मित चार नंबर प्लेटफार्म को साफ सफाई करने का सी एच आई को निर्देश दिया। मौके पर सीनियर डीएसटी आरके कुशवाहा, सीनियर डीईओएम इम्तियाज आलम, सीनियर टीआरडी रामाशीष प्रसाद, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन सौरव मिश्रा, सीनियर डीईएन स्वाति राज, आरा स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, यातायात निरीक्षक एनके राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी, सीएचआई गिरीश सिंह, मनोज पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।
