ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर शहर में निकाला गया जुलूस

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर शहर में निकाला गया जुलूस

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर शहर समेत जिले भर में काफी जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में समाज को शांति का पैगाम दिया...

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर शहर में निकाला गया जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 22 Nov 2018 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर शहर समेत जिले भर में काफी जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में समाज को शांति का पैगाम दिया गया। बाजारों और चौक-चौराहों को बेहतर ढंग से सजाया गया था। डीजे की धुन पर युवा वर्ग थिरक भी रहे थे। जवान से ले बच्चे तक जुलूस में शामिल हुए। हर जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा शरबत, हलवा आदि का स्टाल भी लगाया गया था। साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे। प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने भी जुलूस का जायजा लिया। हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात दिखे। इधर, लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद भी देते दिखे। वहीं जुलूस में ऊंट व अन्य वाहनों पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। कई युवक हरे रंग के परचम थामे हुए थे। डीजे पर नातिया कव्वाली व सूफियाना नगमे बज रहे थे। वलीगंज से शुरू हुआ जुलूस गोपाली चौक, शिवगंज, शीतल टोला सहित महादेवा आदि मार्ग से होते हुए रमना पहुंच संपन्न हुआ।

---------

प्रखंडों में भी निकाले गये जुलूस

पीरो। एक संवाददाता

इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले बारावफात सह मिलादुन्नबी के मौके पर बुधवार को पीरो नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिदों में कुरानखानी सह मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इस दौरान पीरो गांव, भागलपुर, मिल्की, नबीनगर, इब्राहिमपुर और इटिमा गांव स्थित मस्जिदों में धार्मिक प्रवचन के दौरान कहा गया कि मोहम्मद साहब द्वारा बताये रास्ते पर चलकर ही आज की विषम परिस्थिति में समाज का कल्याण संभव है। इस दौरान आपसी एकता और सद्भाव बनाये रखे जाने पर बल दिया गया। भागलपुर मस्जिद के इमाम कादिर साहब, हाजी मुजीबुर्रहमान खान, नगर अध्यक्ष पति गुलाम सरवर, वार्ड पार्षद द्वय सरफराज खान और अफरोज खान ने बताया कि पीरो में आपसी सद्भाव कायम रखे जाने के उद्देश्य से पीरो अनुमंडल मुख्यालय में जुलूस नहीं निकाला गया।

चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बुधवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब के संदेशों को बताया। शाहपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बाराफात पर कुरनखानी और धार्मिक प्रवचन किया गया। मौके पर मनान शाह, जनत अली, मुख्तार शाह, इस्लाम सहित कई मौजूद थे।

जगदीशपुर में जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगदीशपुर व बिहिया के पूरे नगर में बुधवार को जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान निकाले गए जुलूस में ‘देखो मेरे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान बजता रहा। जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह किला परिसर से एक भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस किला परिसर, सदर बाजार, कोतवाली, थाना रोड, हाई स्कूल होते झांझरिया पोखरा डीएम रोड से ईदगाह होते हुए किला परिसर में संपन्न हुआ। जुलूस निकालने से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो की साफ-सफाई कराया। इस दौरान सभा का आयोजन हुआ। पटना के हाफिज साहब ने कहा कि मोहम्मद पैगंबर साहब बचपन से ही नेक दिल व सादा मिजाज,शांत स्वभाव,उत्तम व्यवहार पसंद के रूप में थें। जुलूस के दौरान शामिल कमिटी के अध्यक्ष इसरार वारसी, उपाध्यक्ष भुठी, समीम खान, सोनू, सलीम अहमद, कमिटी के मेंबर सेराज खान, मुमताज वारसी, जमील मंसूरी, दानिश, फकरु राईन, बब्लू राईन, कपिल खान, शाहनवाज खान, हदीश राईन, नौसाद राईन,पपु कादिर, इलियास अंसारी, राजा ने भाग लिया। वहीं बिहिया में आकर्षक और भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस ब्लॉक रोड से शुरू होकर सब्जी मंडी कटेया रोड राजा बाजार ओभर ब्रिज से मेला रोड और फिनंगी रेलवे फाटक पारकर साहेब टोला से पुनः दुर्गा स्थान चिक टोली होकर उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास फ़तेहा और सलातो सलाम के बाद समाप्त हुआ। इसमें सदर मौलाना आरिफ रजा, साबिर अंसारी, असरफ अंसारी सहित कमिटी के सदस्य तौहीद आलम, मंजर आलम, पप्पू अंसारी, डब्लू अंसारी, तस्लीम अंसारी, इस्तेखार अंसारी, गयासुद्दीन सहित अन्य शामिल थे। सहार प्रखंड क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें