ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकोईलवर में 516 लोगों को लगा वैक्सीन

कोईलवर में 516 लोगों को लगा वैक्सीन

-जागरूकता की कमी से टीका दिलवाने में झिझक रहे ग्रामीण जासज ज जसज ज जसजज जजसज ज जसजज जजसज...

कोईलवर में 516 लोगों को लगा वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 10 May 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर प्रखंड के सात जगहों पर कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाये जाने की जानकारी नहीं होने व आम लोगों में जागरूकता की कमी से कई जगहों पर उपस्थिति नगण्य रही। लगातार दो दिन 10 व 11 मई को चलनेवाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले दिन तो कई जगहों पर 90 प्रतिशत वैक्सीन बची रह गई। सबसे बुरा हाल तो प्रखंड की जोगता पंचायत में रही, जहां महज छह लोगों ने ही वैक्सीन लिया, जिनमें से आरा से पहुंचे लोग शामिल थे। ग्रामीण स्तर पर लोगों का इस तरह वैक्सीन न लेना इस बात की पुष्टि करता है कि वैक्सीन के लिये जिला प्रशासन व पंचायत स्तर पर मुखिया या वार्ड सदस्यों की ओर से जागरूकता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिणामस्वरूप जहां शहरों में लोग वैक्सीन अनुपलब्धता की वजह से नहीं ले पा रहे तो ग्रामीण इलाकों में अफवाहों और भ्रांतियों की वजह से। कोईलवर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वैक्सीन लेने वालों की संख्या 180 रही तो वहीं 44 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीन लेने वालों में मानिकपुर में 100 ,कोसिहान में 100, खनगांव में 40, चांदी में 30, जलपुरा में 60 समेत जोगता में सबसे कम महज छह लोगों ने वैक्सीन लगवाए।

शाहपुर में 267 युवाओं समेत 460 को टीका

शाहपुर। शाहपुर में सोमवार को 18 से 44 वर्ष के 267 लोगों और इससे उपर आयु वर्ग के 193 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है । शाहपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर केपी महतो ने बताया कि सोमवार को 18 से 44 वर्ष की उम्र के कुल 267 लोगों एवं इससे उपर आयु वर्ग के 193 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें