ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरास्टेट हाईवे पर बस के पलटने से 12 यात्री घायल

स्टेट हाईवे पर बस के पलटने से 12 यात्री घायल

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीरो-बिहिया स्टेट हाइवे मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह तेंदुनी के पास बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये। पलटी बस संतोष एक्सप्रेस टाटा से बक्सर जा रही थी, जो अचानक...

स्टेट हाईवे पर बस के पलटने से 12 यात्री घायल
जगदीशपुर | निज संवाददाताFri, 25 Jan 2019 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीरो-बिहिया स्टेट हाइवे मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह तेंदुनी के पास बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये। पलटी बस संतोष एक्सप्रेस टाटा से बक्सर जा रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। मौके का लाभ उठाकर चालक और खलासी भागने में सफल रहे।

ग्रामीणों व स्थानीय मुखिया पति सरोज सिंह की मदद से घायलों को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद सिंह के नेतृत्व में सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में ही किया गया। घायलों में दुलौर को दिलखुश कुमार, महुआंव के विजय कुमार, पीरो के साहेब खान, बड़कापुर के अशोक केशरी, टाटा की सुनीता कुमारी, सोनवर्षा की जरीना बीवी, सलमा खातून, भड़सरा के रामजी कुमार, जेठवार की सलेमा खातून, सनेया के जीतेंद्र कुमार, नासरीगंज की रीना कुमारी, पीटरो की नसीमा खातून शामिल हैं। सभी खतरे से बाहर थे, जो इलाज के बाद घर चले गये। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी की शिकायत नहीं आने से किसी तरह का केस नहीं किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें