ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर में कोरोना के 103 नये मरीज मिले

भोजपुर में कोरोना के 103 नये मरीज मिले

हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जासज ज ज सजज ज जसज ज जसजज ज जसजज ज जाजज ज ज जसाजज ज ज ज ज ज...

भोजपुर में कोरोना के 103 नये मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 09 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

आरा। भोजपुर में रविवार को कोरोना के 103 नये मरीज मिले। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में की गई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 830 हो गई है।

शाहपुर में सभी निगेटिव मिले

शाहपुर। शाहपुर प्रखंड में रविवार को रेफरल अस्पताल में कुल 240 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जांच में सभी 240 लोग स्वस्थ मिले हैं। शाहपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर केपी महतो ने बताया कि रविवार को रेफरल अस्पताल शाहपुर में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 190 एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से कुल 50 लोगों की कोरोना जांच की गई। विदित हो कि लगातार दो दिनों से शाहपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है।

गड़हनी पीएचसी में जांच में एक पॉजिटिव

गड़हनी। स्थानीय प्रखंड के गड़हनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजेन किट से 150 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वाथ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से राहत महसूस हुई थी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण रविवार से शुरू हुआ है। सभी युवाओं से अपील है कि कि रजिस्ट्रेशन कर ओटीपी से अपना टीका लगवाकर कोरोना को हराएं।

पीरो में दो कोरोना पॉजिटिव मिले

पीरो। कोरोना जांच के दौरान पीरो में रविवार को भी दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव पाये गये दोनों व्यक्तियों में पीरो प्रखंड क्षेत्र के जमनीपुर गांव का एक युवक और बरौली गांव की एक युवती है। रविवार को पॉजिटिव पाये गये दोनों व्यक्तियों को चिकित्सकों द्वारा होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। रविवार को यहां रैपिड एंटिजेन किट से 82 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जबकि आरटीपीसीआर जांच की प्रक्रिया नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के दावे के अनुसार प्रखंड में कोरोना से केवल तीन लोगों की मौत हुई है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर अन्य किसी केन्द्र पर टीकाकरण शिविर आयोजित नहीं किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से ऊपर उम्र के 185 लोगों का टीकाकरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें