बिरसा मुंडा ट्रॉफी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते पदक
फोटो 1 : रांची में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटे कायमनगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ी।

आरा। रांची के खेलगांव में 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में भोजपुर के कायमनगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल के 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें हंसी तिवारी, समनित नयन, नक्ष कुमार व कृति कुमारी ने स्वर्ण पदक और सुशांत सिंह, आदर्श कुमार, आशीष सिंह, आशीष प्रसाद, ऋषभ राज व सुमित कुमार ने रजत पदक जीतकर विद्यालय के साथ जिला व अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है। सभी प्रतिभागियों के आगमन पर पटना रेलवे स्टेशन पर पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह और विद्यालय के निदेशक डॉ आलोक कुमार सिंह ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को तपेश्वर सिंह स्मृति संस्थान की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। बच्चों के आरा आगमन पर प्राचार्य जाकिया यास्मीन, दीपक तिवारी, रौशन सिंह, अमरेश मिश्रा, अनिल सिंह, अभिजीत तिवारी, ममता देवी और सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और अभिभावकों ने बच्चों को फूल-माला पहना ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया। इसके उपलक्ष्य में संस्कृति पब्लिक स्कूल की ओर से विजय यात्रा भी निकाली गयी। आरावासी भी विजय यात्रा में सहभागी बने। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।