NDA या महागठबंधन; 14 अप्रैल को बताऊंगा... बोले पशुपति पारस, नीतीश सरकार को घेरा
आरएलजेपी के अध्यक्ष सह पू्र्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी की होने वाली बड़ी रैली में वो ऐलान करेंगे कि विधानसभा चुनाव वो किसके साथ मिलकर लड़ेंगे। हालांकि उन्होने ये जरूर कहा कि वो किस तरफ जाएंगे, ये लोगों को पता है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि 14 अप्रैल को बड़ा ऐलान करेंगे, और बताएंगे कि बिहार का चुनाव वो किसके साथ मिलकर लड़ेंगे, एनडीए के साथ जाएंगे, या फिर महागठबंधन का दामन थामेंगे। सोमवार को आरा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला है कि हम बिहार के 243 सीटों पर भ्रमण करें। हम इंटरनल सर्वे करा रहे हैं। 14 अप्रैल को बापू सभागार में बहुत बड़ी रैली करने जा रहे हैं। पार्टी की बैठक होने के बाद उसमें जो फैसला होगा, वो हम बिहार की जनता और मीडिया के सामने रखेंगे। मैं बताऊंगा कि मुझे किस तरफ जाना है।
उन्होंने कहा कि वैसे सभी को मालूम है कि मैं किस तरफ जाऊंगा। लेकिन राजनीति में कुछ बातें भविष्य के गर्त में रहने दीजिए। भाजपा पर निशाना साधते हुए पशुपति पारस ने कहा कि हमारे 5 सांसद थे, सभी सांसदों का टिकट काट दिया गया। इसका कारण मै नहीं जानता हूं। सिर्फ इतना ही जनता हूं दलित की पार्टी थी और BJP दलित विरोधी है। लोकसभा में बाबा भीम राव अंबेडकर के खिलाफ कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
वहीं बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा, पारस ने कहा कि आरा में इतनी बड़ी लूट की घटना घटी है। लूट 25 करोड़ की हो, या फिर 2500 करोड़ की सरकार को कुछ लेना-देना नहीं हैं। यह साबित करता है कि बिहार में लॉ एंड आर्डर नहीं है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही एक महिला के पैर में कील ठोक दिए गए। बिहार के किसी भी मंत्री या अधिकारी ने महिला की सुध नहीं ली। इससे जाहिर होता है कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
पशुपति कुमार पारस भोजपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू चन्द्रिका सिंह यादव की 30वीं पुण्यतिथि में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने चन्द्रिका सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पशुपति पारस ने कहा कि आरा और बिहार की जनता की सेवा चंद्रिका बाबू ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।