Bihar Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा में आंसर सीट बेचने का खेल, 70,000 रुपया कीमत
आवश्यक निर्देश मिलते ही परबत्ता पुलिस एक्शन में आई और मौके पर बुधवार की अहले सुबह विवाह भवन की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने देखा कि तकरीबन सौ की संख्या में छात्र जमा हैं।
Bihar Police Exam : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। इस बार पुलिस-प्रशासन ने किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने का पुख्ता इंतजाम किया है। इस बीच सिपाही भर्ती में नकली आंसर सीट देकर वसूली करने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। परबत्ता थाना क्षेत्र के एक विवाह भवन से पुलिस ने छपेमारी कर सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकली आंसर सीट देकर वसूली करने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान इससे जुड़े सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूत्रों की मानें तो 70 हजार रुपये लेकर कई जिले से जुटे सिपाही भर्ती के कैंडिडेट को नकली आंसर सीट दिया जा रहा था। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि परबत्ता के एक विवाह भवन में कई जिले से सिपाही भर्ती के कैंडिडेट जमा हुए हैं। मौके पर सिपाही भर्ती से जुड़ी कुछ तैयारी कराई जा रही है। सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस ने इसकी सूचना एसपी चंदन कुशवाहा को दी।
आवश्यक निर्देश मिलते ही परबत्ता पुलिस एक्शन में आई और मौके पर बुधवार की अहले सुबह विवाह भवन की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने देखा कि तकरीबन सौ की संख्या में छात्र जमा हैं। मौके पर पुलिस ने सिपाही भर्ती से जुड़े कुछ साक्ष्य बरामद कर सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।