हम बरी तो लिपि सिंह दोषी, उनकी CBI जांच हो; अनंत सिंह की मोदी-नीतीश सरकार से बड़ी डिमांड
जेल से बाहर निकले अनंत सिंह ने मीडिया कर्मियों से खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट से बड़ी हो गए तो लिपि सिंह दोषी हो गई। तो इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। लिपि सिंह पर भी जांच होना चाहिए। हम बिना मतलब के इतना दिन जेल में रहे तो वह भी जेल जाए।
एके-47 और बुलेट प्रूफ जैकेट मामले में अपनी विधायकी गंवा चुके अनंत सिंह फाइनली सलाखों से बाहर आ गए हैं। शुक्रवार को सुबह 5:10 बजे अनंत सिंह बेऊर जेल से रिहा हुए। बाहर आते ही उन्होंने आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के मुश्किलें बढ़ा दी है। गलत केस में फंसने का आरोप लगाते हुए अनंत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस लिपि सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर दी है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीबीआई जांच करने की मांग की है। कहा है कि हम बेमतलब इतने दिनों के लिए जेल की सजा काटे तो वह भी जेल में रहे। साल 2015 में आईपीएस लिपि सिंह के नेतृत्व में अनंत सिंह के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई हुई थी जिसमें उनके आवास से एक-47 राइफल उसकी गोलियों और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया गया था। अब सबूत के अभाव में पटना हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए अनंत सिंह को तमाम आरोपों से बरी कर दिया है।
जेल से बाहर निकले अनंत सिंह ने मीडिया कर्मियों से खुलकर बातचीत की। न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हम कोर्ट से बड़ी हो गए तो लिपि सिंह दोषी हो गई। तो इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। लिपि सिंह पर भी जांच होना चाहिए। हम बिना मतलब के इतना दिन जेल में रहे तो वह भी जेल जाए।
बहुत बढ़िया लग रहा है, कोर्ट पर भरोसा था; जेल से निकले अनंत सिंह ने और क्या कहा?
अनंत सिंह ने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार और बिहार सरकार से यह डिमांड करते हैं कि सीबीआई से जांच कराई जाए। अनंत सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि जब हम निर्दोष साबित हुए तो वह(लिपि सिंह) दोषी हो गई है। इसका मतलब है कि उन्होंने मुझे फंसाया था तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम जेल में थे उस समय हमारा परिवार और आदमी बाहर में परेशान था। सब काम छोड़कर जेल गेट पर रहते थे।
जेल से रिलीज हुए अनंत सिंह, बेटे अंकित ने किया स्वागत, गांव रवाना हुए
साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने पर भी अनंत सिंह ने खुलकर बात की उन्होंने कहा कि जनता में घूमेंगे और जैसा निर्णय होगा उसी के अनुसार काम करेंगे हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम पांच बार रह चुके हैं किसी और को मौका मिलेगा तो भी कोई दिक्कत नहीं है उन्होंने कहा कि जेल से बाहर निकले हैं तो सबसे पहले जनता के बीच घूमेंगे जहां-जहां के लोगों ने मुझे स्नेह दिया है उन लोगों से मुलाकात करेंगे जब उनसे पूछा गया कि आप पैरोल में 15 दिनों के लिए बाहर आए तो इसे ललन सिंह को कितना फायदा हुआ इस सवाल के जवाब में आनंद सिंह ने कहा कि इसका जवाब तो चुनाव जीतने वाले बताएंगे या जनता जानकारी देगी इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है
नीतीश सरकार के कामकाज के बारे में उन्होंने कहा सरकार बहुत अच्छे से कम कर रही है उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में मोदी जी फैक्ट्रियां खोल दें ताकि नौजवानों को कम मिले। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की हिट जोड़ी है और उनसे कोई हार नहीं सकती अनंत सिंह ने जदयू में शामिल होने की संभावनाओं से फिलहाल इनकार कर दिया उनकी रिहाई पर तेजस्वी यादव द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर आनंद सिंह ने जवाब देने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है इस पर मैं जवाब नहीं देता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि जिन लोगों ने आनंद सिंह को फसाया था उन लोगों ने ही रिहाई करवाई
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।