Hindi NewsBihar NewsAnand Mohan lashesh out JDU leaders on Tirhut MLC defeat alleges keeping Rajputs labourers
‘राजपूतों को बंधुआ मजदूर रखोगे तो…’, तिरहुत MLC चुनाव में हार पर आनंद मोहन जेडीयू नेताओं पर भड़के

‘राजपूतों को बंधुआ मजदूर रखोगे तो…’, तिरहुत MLC चुनाव में हार पर आनंद मोहन जेडीयू नेताओं पर भड़के

संक्षेप: तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए को मिली हार पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपनी ही पार्टी जेडीयू के नेताओं पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने इस चुनाव में राजपूत नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया।

Wed, 11 Dec 2024 10:38 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के तिरहुत स्नातक एमएलसी उपचुनाव में एनडीए को मिली हार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में घमासान छिड़ गया है। बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने राजपूतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनी ही पार्टी जेडीयू के नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर राजपूत नेताओं से बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार करेंगे तो नुकसान उठाना ही पड़ेगा। तिरहुत स्नातक क्षेत्र में राजपूत जाति के पांच विधायक और दो सांसद हैं। मगर हमें पूछा तक नहीं गया। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों की भारी नाराजगी को भी तिरहुत स्नातक में एनडीए का हार का बड़ा कारण बताया। बता दें कि तिरहुत एमएलसी सीट पर उपचुनाव के नतीजों में जेडीयू चौथे नंबर पर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बुधवार को एक चैनल से बातचीत में कहा कि यह चुनाव एक व्यक्ति के अहंकार की भेंट चढ़ गया। तिरहुत से पूर्व एमएलसी रहे देवेश चंद्र ठाकुर की ओर इशारा करते हुए आनंद ने कहा, "हमारी पत्नी लवली आनंद शिवहर से सांसद हैं, वह वैशाली से भी एमपी रह चुकी हैं। बेटे चेतन आनंद शिवहर से विधायक हैं। हमें पूछा तक नहीं गया। इसके अलावा राजपूत समाज से आने वालीं सांसद वीणा सिंह, विधायक राजू सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह के भी कहीं फोटो नहीं दिखे।"

आनंद मोहन ने आगे कहा कि शिक्षकों का आक्रोश उपचुनाव में एनडीए पर भारी पड़ गया। नीतीश सरकार को शिक्षकों के मुद्दों के साथ ही स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे पर भी आत्ममंथन करने की जरूरत है। शिक्षकों के आक्रोश की वजह से हमें तिरहुत में हार मिली। सीएम अगर विधानसभा में कुछ कहते हैं तो वह कानून बन जाता है। उस पर चुनाव से पहले अमल करना जरूरी है, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ता है, जो कि हमें हुआ।

Bihar chunav, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पूर्व सांसद ने कहा कि अभी गांव-गांव में जमीन सर्वे हो रहा है, घर-घर झगड़े हो रहे हैं। अप्रशिक्षित अमीन सर्वे कर रहे हैं। नियमों में बदलाव हो रहा है। स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आ रहा है, इससे लोगों में आक्रोश है। इस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए। अपनी ही पार्टी पर भड़कते हुए आनंद मोहन ने कहा कि राजनीति में अहंकार की भाषा नहीं चलती है। जहां चूक हुई है, जेडीयू और एनडीए के नेताओं को बैठकर इसकी समीक्षा करनी चाहिए। आत्ममंथन करना चाहिए। तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू एवं एनडीए की हार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:तिरहुत MLC चुनाव: वंशीधर की प्रचंड जीत, JDU की सीट छीनी, जन सुराज, RJD को पछाड़ा
ये भी पढ़ें:कौन हैं वंशीधर ब्रजवासी? जिन्होने तिरहुत MLC चुनाव में सबको पछाड़ा
ये भी पढ़ें:शिक्षकों का आई कार्ड नहीं बनवा पाए…देवेश ठाकुर पर बरसे तिरहुत के विजेता वंशीधर

बता दें कि तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में मतदान हुआ। 9 और 10 दिसंबर को मतगणना हुई, जिसमें निर्दलीय शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने जीत हासिल की। जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम दूसरे तो आरजेडी के गोपी किशन तीसरे नंबर पर रहे। जेडीयू के अभिषेक झा को चौथे नंबर पर रहकर करारी हार का सामना करना पड़ा। यह सीट जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे से खाली हुई थी।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।