Hindi NewsBihar NewsAmit Shah arrives Patna will give election tips to BJP leaders in Dehri Begusarai
अमित शाह पटना पहुंचे; डेहरी और बेगूसराय में भाजपा नेताओं को चुनाव में जीत के टिप्स देंगे

अमित शाह पटना पहुंचे; डेहरी और बेगूसराय में भाजपा नेताओं को चुनाव में जीत के टिप्स देंगे

संक्षेप: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। गुरुवार को वे रोहतास जिले के डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के टिप्स देंगे।

Wed, 17 Sep 2025 10:52 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Amit Shah Bihar Visit: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पटना पहुंच गए हैं। बुधवार रात को पटना एयरपोर्ट से वे सीधे एक निजी होटल में पहुंचे। यहां बिहार भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। पटना में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह शाह रोहतास जिले के डेहरी और फिर दोपहर में बेगूसराय जाएंगे। दोनों जगहों पर 20 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। अमित शाह इस दौरान आगामी चुनाव में पार्टी नेताओं को जीत के टिप्स देंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह की पटना एयरपोर्ट पर अगवानी की। होटल पहुंचकर शाह ने बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर अनौपचारिक बैठक भी की। गुरुवार सुबह 10 बजे उनके डेहरी जाने का कार्यक्रम है। यहां मगध और शाहाबाद क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी समीक्षा बैठक होगी।

ये भी पढ़ें:बीजेपी का ग्राउंड प्लान फाइनल करने पहुंचेंगे अमित शाह; 20 जिलों की मीटिंग
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

डेहरी के जक्खी बिगहा स्थित ईं. ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में अमित शाह की बैठक है। इसमें मगध और शाहाबाद क्षेत्र के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे। शाह इनके साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

ये भी पढ़ें:मगध में महागठबंधन भारी, नई राह बनाने में जुटा NDA; 26 सीटों पर नजर

मगध और शाहाबाद में एनडीए को चुनौती

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मगध और शाहाबाद में सूपड़ साफ हो गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को महागठबंधन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब अमित शाह ने इस क्षेत्र में भाजपा और एनडीए को मजबूत करने के लिए खुद कमान संभाली है।

ये भी पढ़ें:अमित शाह की बेगूसराय में 2500 भाजपा नेताओं संग बैठक कल, कई रास्ते बंद

बेगूसराय में पटना समेत इन जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक

डेहरी के बाद दोपहर करीब 2 बजे गृह मंत्री के बेगूसराय पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में अमित शाह का कार्यक्रम होगा। इसमें पटना, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा जिले के लगभग ढाई हजार बीजेपी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। गुरुवार शाम को शाह का वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें:बिहार NDA में सीट बंटने से पहले टिकट पर मंथन करेगी भाजपा, शाह की बैठक में फैसला

27 सितंबर को वापस बिहार आएंगे अमित शाह

बिहार को 5 जोन में बांटकर बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। अमित शाह इन सभी जोन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठकें कर बात कर रहे हैं। डेहरी और बेगूसराय में गुरुवार को दो जोन के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक है। शाह 27 सितंबर को फिर बिहार आएंगे और अन्य जोन के नेताओं से बातचीत करेंगे। हालांकि, अगली बैठकों की जगह अभी फाइनल नहीं हुई है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।