Hindi NewsBihar NewsAmid Bihar Chunav Kharge bete ke shaadi jibe at PM Modi, BJP hits back Yuvraj ki shaadi mein zaroor aayenge
बिहार चुनाव के बीच क्यों होने लगी राहुल गांधी की शादी की चर्चा? खरगे पर BJP का ये कैसा पलटवार

बिहार चुनाव के बीच क्यों होने लगी राहुल गांधी की शादी की चर्चा? खरगे पर BJP का ये कैसा पलटवार

संक्षेप: यह टिप्पणी राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना है, जिनकी अभी तक शादी नहीं हो सकी है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने वैशाली जिले के राजा पाकर में कहा था कि बिहार में नरेंद्र मोदी ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो।

Tue, 4 Nov 2025 03:52 PMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, पटना/ नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 5 बजे थम जाएगा लेकिन उससे पहले चुनावी दंगल में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की शादी की सियासी चर्चा ने भी एंट्री मार ली है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया है कि अगर कांग्रेस के युवराज की कभी भी शादी होती है तो, उसमें वह जरूर आएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल, गिरिराज सिंह का यह तंज तब सामने आया, जब एक दिन पहले यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। खरगे की "बेटे की शादी" वाली टिप्पणी पर ही गिरिराज सिंह ने अब पलटवार किया है। उन्होंने खरगे के भाषण की वीडियो क्लिप को साझा करते हुए लिखा, “खड़गे जी, कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है तो उसमे जरूर आयेंगे।”

ये भी पढ़ें:आज थमेगा बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर, 6 नवंबर को वोटिंग
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना

केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना है, जिनकी अभी तक शादी नहीं हो सकी है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वैशाली जिले के राजा पाकर में कहा था, "बिहार में नरेंद्र मोदी ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। पंचायत चुनाव से लेकर सांसदी के चुनाव में मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। अरे.. मोदी के चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे।" खरगे के इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।

खरगे ने और क्या कहा था?

खरगे ने राजा पाकर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव जीतने की स्थिति में मोदी अपने किसी चेले को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार से कहा जाएगा कि आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम कीजिए।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर NDA सरकार, सर्वे में सीटें छप्परफाड़; भाजपा टॉप, कौन-कौन फ्लॉप

कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार में पलायन, बेरोजगारी, गरीबी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जनता दल यूनाटेड (जदयू)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाकामियों को गिनाते हुये कहा कि नीतीश कुमार नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने जनता की कभी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि कुमार 20 वर्षों में न तो वे शिक्षा और रोजगार की स्थिति में सुधार ला सके, न बिहार से पलायन रोक पाए और न ही गरीबी खत्म कर पाए। नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलीं और लाखों लोग पलायन करने को मजबूर रहे। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जंगलराज हटाने वाले बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब पिछले 20 साल से बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार है, तो अब तक जंगलराज खत्म क्यों नहीं हो पाया है।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।