Hindi Newsबिहार न्यूज़akash singh beaten to death after he denied to give 50 rs

अरशद ने 50 रुपये मांगे, इनकार करने पर आकाश सिंह की पीट-पीट कर हत्या

आकाश को पक्कीसराय चौक से रात करीब 12 बजे चार युवकों ने उठाया। फिर उसे शहर में लेकर कार से घूमते रहे। इसके बाद शुक्ला रोड में ले जाकर ईट-पत्थर और बांस से उसकी बेरहमी से पिटाई की। अगली सुबह आकाश का शव नाले में मिला।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 03:14 AM
share Share

मुजफ्फरपुर के शुक्ला रोड में आकाश सिंह राजपूत की महज 50 रुपए के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आकाश हत्याकांड में अहियापुर के जीरोमाइल चौक निवासी हिस्ट्रीशीटर अमन कुमार और सिपाहपुर गांव के मो. अरशद समेत चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में यह बात सामने आई है।

आकाश को पक्कीसराय चौक से रात करीब 12 बजे चार युवकों ने उठाया। फिर उसे शहर में लेकर कार से घूमते रहे। इसके बाद शुक्ला रोड में ले जाकर ईट-पत्थर और बांस से उसकी बेरहमी से पिटाई की। अगली सुबह आकाश का शव नाले में मिला। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेने के साथ कार भी जब्त कर ली है। पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवकों ने स्वीकार किया है कि सिपाहपुर के मो. अरशद से आकाश ने 50 रुपए मांगे थे। इंकार करने पर आकाश ने चाकू निकाल लिया और अरशद से गाली गलौज की। अरशद ने अपने मित्र हिस्ट्रीशीटर अमन को कॉल किया।

अमन के अलावा अपने दो अन्य दोस्तों को सिपाहपुर से बुलाया। इसके बाद कार से सभी पक्कीसराय चौक पहुंचे। अमन और आकाश पहले से परिचित थे। चारों युवक आकाश को पक्कीसराय से कार में बैठाकर निकल गए। सरैयागंज समेत कई इलाके में सीसीटीवी में कार को देखा गया। वरीय अधिकारी धराए चारों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के आधार पर कड़ी दर कड़ी मिलाई जा रही है।

बुधवार को मामले में पुलिस पूरा खुलासा करेगी। एएसपी नगर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि आकाश सिंह राजपूत हत्याकांड में अहियापुर इलाके से हिस्ट्रीशीटर समेत चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। अब तक दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए। मोबाइल टॉवर लोकेशन भी लिया गया है। 50 रुपए मांगने को लेकर आकाश से धरे गए युवकों का विवाद होने की बात सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें