Hindi NewsBihar Newsafter voter adhikar yatra congress make plan to rally in bihar before chunav
बिहार चुनाव: वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस ने बनाया रैली का प्लान, राहुल-खरगे ने किया मंथन

बिहार चुनाव: वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस ने बनाया रैली का प्लान, राहुल-खरगे ने किया मंथन

संक्षेप: बैठक के बाद बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अभी जो काम हुआ, उसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनी। प्रमंडल और जिला स्तर पर पार्टी की ओर से रैली की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

Wed, 10 Sep 2025 07:24 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से बने माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए जल्द नया कार्यक्रम शुरू करेगी। मंगलवार को नई दिल्ली में प्रदेश के वरीय नेताओं के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इसके साथ ही सीट शेयरिंग तथा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लिया। पार्टी चुनाव के ऐलान से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। पार्टी उम्मीदवारों का भी जल्द ऐलान करेगी, ताकि प्रत्याशियों को प्रचार के लिए वक्त मिल सके। बुधवार को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बिहार प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक में राज्य की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अभी जो काम हुआ, उसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनी। प्रमंडल और जिला स्तर पर पार्टी की ओर से रैली की जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसमें राहुल, प्रियंका और खरगे भी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:जब नीतीश कुमार 7 दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री, साल 2000 का चुनाव था खास
Bihar chunav, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

महागठबंधन में नए सहयोगी रालोजपा और झामुमो को शामिल करने के बाद सीट शेयरिंग के अलावा आगामी अभियान और घोषणापत्र पर भी चर्चा हुई। पार्टी महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत कर जल्द नए कार्यक्रमों का ऐलान करेगी। कांग्रेस पिछली बार की तरह ही 70 विधानसभा सीट के आसपास ही लड़ने के मूड में है। कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि सीट शेयरिंग पर गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत सकारात्मक है। अच्छी प्रगति है। हमलोग अंडरस्टैंडिंग बना लेंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर भी चर्चा हुई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन के अलावा अन्य चारों सदस्य, विधायक दल नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल नेता मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पार्टी सांसद तारिक अनवर, मनोज कुमार और मो. जावेद के अलावा निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन और कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:पटना मेयर सीता साहू की छीन सकती हैं शक्तियां, महापौर को क्यों जारी हुआ नोटिस

कुछ सीटें बदलना चाहती है कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में बुधवार को है। इसमें कमेटी को मिले दावेदारों के आवेदनों पर विचार करते हुए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे में कांग्रेस पिछले चुनाव में मिली कुछ सीटें बदलना चाहती है। इसके लिए वह लगातार राजद के साथ चर्चा कर रही है। कांग्रेस यह संदेश भी नहीं देना चाहती है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में कोई खींचतान है।

ये भी पढ़ें:यूपी की लड़की से पटना में रेप, हैवान ने 14 साल की नाबालिग को धमकी भी दी
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।