Hindi NewsBihar Newsafter girl burn and death in patna school people create ruckus gardanibagh sub inspector injured
पटना के स्कूल में छात्रा की जलकर हुई मौत के बाद सड़क पर बवाल, सब-इंस्पेक्टर घायल; सड़क जाम

पटना के स्कूल में छात्रा की जलकर हुई मौत के बाद सड़क पर बवाल, सब-इंस्पेक्टर घायल; सड़क जाम

संक्षेप: पटना के चितकोहरा इलाके में नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। नाराज लोगों ने यहां पर जमकर हंगामा किया है। लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया है। इस दौरान गर्दनीबाग के सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं।

Thu, 28 Aug 2025 10:14 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटना
share Share
Follow Us on

पटना के कन्या मध्य विद्यालय में 5वीं क्लास की छात्रा की शौचालय में जलकर हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। बुधवार को छात्रा की मौत के बाद गुरुवार को पटना के चितकोहरा इलाके में नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। नाराज लोगों ने यहां पर जमकर हंगामा किया है। लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया है। इस दौरान गर्दनीबाग के सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। एसडीपीओ सचिवालय की गाड़ी में स्कूल के पास से कुछ लोगों को गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया है।

परिजन जलाने का लगा रहे आरोप

इससे पहले 12 साल की छात्रा की मौत से नाराज लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की थी। मौके पर पहुंची गर्दनीबाग पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई थी। छात्रा ने आग खुद लगाई या किसी ने उसे जलाकर मार डाला, यह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन केरोसिन डालकर उसे जलाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से एक बोतल बरामद की है, जिसमें केरोसिन जैसा ज्वलनशील पदार्थ था। एफएसएल की टीम ने भी माैके से नमूने इकट्ठा किए हैं। इस बीच, छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:पटना के स्कूल में छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत; भारी बवाल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय की 12 वर्षीय पांचवीं की छात्रा की आग से दर्दनाक मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग और परिजन इस बात से आक्रोशित थे कि जब घटना हुई तो स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को तुरंत अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया। लोगों का यह भी आरोप था कि छात्रा ने अपने से खुद आग नहीं लगाई है, उसे जलाकर मारा गया है। कुछ लोगों का कहना था कि छात्रा आसपास रहने वाले कुछ युवकों से परेशान थी।

शौचालय में 50 मिनट तक तड़पती रही छात्रा

स्कूल की अन्य लड़कियों ने बताया कि छात्रा के जलने की सूचना छठी कक्षा की एक छात्रा ने दी। इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। छात्राएं बाहर भागने लगीं। इधर, शौचालय में उसका जला शरीर देख कोई भी वहां नहीं गया। लगभग 50 मिनट तक वह शौचालय में तड़पती रही। गर्दनीबाग पुलिस के पहुंचने पर आसपास के लोगों ने चादर और गमछा दिया, जिससे उसके शरीर को ढंका गया। पुलिस उसे ऑटो में रखकर पीएमसीएच ले गई। इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम के बाद देर शाम छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।