Hindi Newsबिहार न्यूज़after attack on hindu swabhiman manch leaders internet are close in jamui

हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर हमले से तनाव, जमुई में अब भी इंटरनेट बंद; 100 से ज्यादा लोगों पर केस

  • इस संबंध में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है। एक में 41 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी प्राथमिकी में आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना/जमुईTue, 18 Feb 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर हमले से तनाव, जमुई में अब भी इंटरनेट बंद; 100 से ज्यादा लोगों पर केस

बिहार के जमुई जिले में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह रोक रविवार की देर रात से ही लागू है, जो मंगलवार की रात तक प्रभावी रहेगी। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, इंटरनेट के दुरुपयोग और अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। इस दौरान फेसबुक, एक्स, वाट्सएप, टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

वहीं दूसरी ओर, जमुई की विधि-व्यवस्था पर पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी निगरानी की जा रही है। असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले के प्रभावी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जमुई में फ्लैग मार्च भी किया गया है।

इधर, दूसरी ओर झाझा के बलियाडीह में रविवार की शाम हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं के काफिले पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को हिंदू स्वाभिमान मंच और चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बंद का आह्वान किया गया। जिलेभर में बाजार लगभग बंद रहे। इस संबंध में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है। एक में 41 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी प्राथमिकी में आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें