Hindi NewsBihar NewsAccident while opening septic tank in Supaul mechanic and labourer died due to suffocation
सुपौल में सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान हादसा, दम घुटने से मिस्त्री-मजदूर की मौत

सुपौल में सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान हादसा, दम घुटने से मिस्त्री-मजदूर की मौत

संक्षेप: सुपौल में निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक खोलने के दौरान हुए हादसे में मिस्त्री और मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से शौचालय की दीवार तुड़वाकर दोनों के शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

Fri, 12 Sep 2025 10:37 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, प्रतापगंज/सुपौल
share Share
Follow Us on

सुपौल जिले के प्रतापगंज में निर्माणाधीन शौचालय के सैप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना भवानीपुर उत्तर वार्ड सात में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ तथा भवानीपुर दक्षिण वार्ड 11 निवासी रवि मंडल के रूप में हुई है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से शौचालय की दीवार तुड़वाकर दोनों के शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार दीपक उर्फ दशरथ ने भवानीपुर उत्तर वार्ड सात निवासी पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक की सेटरिंग करने का 15 दिनों पूर्व ठेका लिया था। ढलाई के 15 दिनों बाद 12 सितम्बर को दीपक एक अन्य मजदूर रवि को साथ लेकर पांच बजे के लगभग सेटरिंग खोलने आया था। आते ह़ी दीपक ने शौचालय टैंक के उपरी भाग का ढक्कन खोल कर टैंक के भीतर सेटरिंग खोलने के लिए साथ लाये मजदूर रवि को उतारा। टैंक के भीतर जाते ही उसका दम घुटने लगा। उसका दम घुटता देख दीपक उसे बचाने के लिए खुद भी अन्दर प्रवेश कर गया। अंदर जाते ही उसका भी दम घुटने लगा। यह देख उसके साथ आए ठेला वाले ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, शटरिंग खोलने के दौरान
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में दुखद हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बाप-बेटे समेत 3 की मौत
ये भी पढ़ें:लीकेज चेक करने के लिए सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, मासूम बच्ची की गिरने से मौत
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

हल्ला सुनकर जब तक लोग पहुंचते तबतक टैंक के अंदर फंसे दीपक और रवि ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी आग की तरह फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर, मृतकों के परिजनों को भी घटना की खबर मिली। इसके तत्काल बाद ही रोते बिलखते मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली। इधर, खबर लिखे जाने तक दोनों मृतकों का शव जेसीबी की सहायता से टैंक से निकाल लिया गया था। जबकि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई थी।