चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान
हावड़ा से काठगोदाम जा रहे पश्चिम बंगाल के शख्स सोनू कुमार को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया। जहां आरपीएफ जवान ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। होश आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर प्रभात नगर के सोनू कुमार (40) को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। वह हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहा था। जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुशील कुमार व अन्य यात्रियों की मदद से उसे उतारा और सीपीआर देकर होश में लाया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर से भी डॉक्टरों ने सोनू को एसकेएमसीएच भिजवाया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। आरपीएफ ने यात्री के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सोनू पहले से बीमार थे। वह अकेले सफर कर रहे थे। समस्तीपुर के बाद तबीयत बिगड़ने पर बगल वाली सीट पर यात्रा कर रहे यात्री ने रेलवे को सूचना दी। कंट्रोल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को सूचना मिली और सोनू को ट्रेन से उतारा गया। वहीं, डॉक्टर शालीग्राम चौधरी ने बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था।
आरपीएफ जवान की मदद से सोनू कुमार की जान बच गई। वो हावड़ा से काठगोदाम जा रहा था। फिलहाल उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।