A person suffered a heart attack in a moving train RPF jawan saved his life like this चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A person suffered a heart attack in a moving train RPF jawan saved his life like this

चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

हावड़ा से काठगोदाम जा रहे पश्चिम बंगाल के शख्स सोनू कुमार को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया। जहां आरपीएफ जवान ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। होश आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर प्रभात नगर के सोनू कुमार (40) को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। वह हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाघ एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहा था। जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुशील कुमार व अन्य यात्रियों की मदद से उसे उतारा और सीपीआर देकर होश में लाया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सदर से भी डॉक्टरों ने सोनू को एसकेएमसीएच भिजवाया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। आरपीएफ ने यात्री के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सोनू पहले से बीमार थे। वह अकेले सफर कर रहे थे। समस्तीपुर के बाद तबीयत बिगड़ने पर बगल वाली सीट पर यात्रा कर रहे यात्री ने रेलवे को सूचना दी। कंट्रोल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को सूचना मिली और सोनू को ट्रेन से उतारा गया। वहीं, डॉक्टर शालीग्राम चौधरी ने बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था।

ये भी पढ़ें:चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

आरपीएफ जवान की मदद से सोनू कुमार की जान बच गई। वो हावड़ा से काठगोदाम जा रहा था। फिलहाल उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।