मधुबनी में पवन एक्सप्रेस की चपेट में आने से शख्स की मौत, ब्रेक पाइप फटा; 2 घंटे से ज्यादा लेट

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस बीते 2 घंटे से खड़ी है। दरअसल राजनगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इसी दौरान ट्रेन का ब्रेक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे बदलने में समय लग रहा है। वहीं यात्री भी परेशान हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, मधुबनी
Mon, 13 Jan 2025, 05:44:PM
Follow Us on

जयनगर से मुंबई जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस का सोमवार को राजनगर के पास ब्रेक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते ट्रेन मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर करीब दो घंटा से खड़ी है। जानकारी मुताबिक राजनगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इसी दौरान ट्रेन का ब्रेक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। चालक किसी तरह ट्रेन को मधुबनी तक लाया। जहां पर ट्रेन का पाइप बदला जा रहा है। जिसके बाद ही ट्रेन खुलेगी।

वहीं जीआरपी कटे हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है। अभी तक करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।दूसरी ओर ट्रेन विलंब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ब्रेक पाइप फट गया। जिसे बदला जा रहा है। फिलहाल ट्रेन मधुबनी स्टेशन पर बीते 2 घंटे से खड़ी है। जिसके चलते यात्री भी परेशान है।

ऐप पर पढ़ें
Bihar NewsBihar Top NewsIndian Railway NewsMadhubani NewsTrain Late
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।