Hindi NewsBihar NewsA huge cache of weapons including AK 47 found in Bhojpur joint action by STF and police
भोजपुर में AK-47 समेत हथियारों का जखीरा मिला, STF और पुलिस का ज्वाइंट एक्शन

भोजपुर में AK-47 समेत हथियारों का जखीरा मिला, STF और पुलिस का ज्वाइंट एक्शन

संक्षेप: भोजपुर में पंकज राय के घर से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल, एके 47 की 22 गोलियां, दो मैगजीन, पिस्टल के चार मैगजीन और 13 गोलियों सहित 35 कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस के साथ छापेमारी की। 

Sat, 13 Sep 2025 10:11 PMsandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, आरा
share Share
Follow Us on

बिहार के भोजपुर के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शाहपुर नगर के दो अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित एके 47 राइफल सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं। मौके से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी शैलेश चंद्र राय का पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड दस के निवासी अयोध्या यादव का पुत्र अंकित कुमार शामिल है। इनके घरों से एक लोडेड एके-47, एक देसी एकनाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी थर्नेट, एक रिवाल्वर, 76 कारतूस और पांच मैगजीन मिले हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दोनों के तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। हालांकि, एके 47 सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखे जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों का आपराधिक इतिहास भी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि पंकज राय जमीन के कारोबार से जुड़ा है। दोनों के किसी अन्तरराजीय गिरोह के साथ संबंध होने का अंदेशा है। इस आधार पर पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।‌ दोनों से पूछताछ कर हथियार के बारे में जानकारी लेने के प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के सस्पेंड एएसआई के घर से AK-47 बरामद, 1 करोड़ से ज्यादा कैश मिला
ये भी पढ़ें:सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया
ये भी पढ़ें:बृज बिहारी से पहले ओंकार और अनिल की हत्या; भुटकुन शुक्ला ने उठाई थी यह कसम
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

भोजपुर एसपी राज ने बताया कि शुक्रवार को एसटीएफ को शाहपुर नगर में दो लोगों के घर एके 47 राइफल सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की खेप होने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ और शाहपुर थाने के साथ संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम ने वार्ड पांच के निवासी पंकज राय और वार्ड दस के निवासी अंकित कुमार के घरों पर छापेमारी की। उस दौरान पंकज राय के घर से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल, एके 47 की 22 गोलियां, दो मैगजीन, पिस्टल के चार मैगजीन और 13 गोलियों सहित 35 कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया।

अंकित कुमार के घर से छह गोलियां लोड एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक देसी एकनाली बंदुक, एक थर्नेट, 0.35 बोर के 35 कारतूस और दो मोबाइल बरामद किये गये। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:पटना में 4 घंटे चली मुठभेड़; 36 राउंड फायरिंग, AK-47 के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:AK-47 सप्लायर का बिहार से ओडिशा तक जाल; NIA की रडार पर कई कुख्यात
ये भी पढ़ें:कोहिमा से म्यांमार और मिजोरम तक, मुजफ्फरपुर में जब्त AK-47 बना रहस्य

शाहपुर से एके 47 सहित अवैध हथियारों की बरामदगी से भोजपुर पुलिस के साथ एसटीएफ के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस अब एके 47 की जांच में जुट गई है। इसमें डीआईयू की मदद ली जा रही है। भोजपुर एसपी राज ने बताया कि खरीद-बिक्री सहित हर एंगल से दोनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। मोबाइल के जरिए भी पकड़े गए दोनों लोगों के कनेक्शन खंगालने की कोशिश की जा रही है। उनके तीनों मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। इसके तह तक जाने के लिए दोनों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी। एके 47 नंबर के सीरियल नंबर की जांच के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।