A girl jumped from the roof due to a love affair died during treatment family said neighbor was blackmailing her लव अफेयर में छत से कूदी युवती, इलाज के दौरान मौत; परिजन बोले- पड़ोसी ब्लैकमेल कर रहा था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsA girl jumped from the roof due to a love affair died during treatment family said neighbor was blackmailing her

लव अफेयर में छत से कूदी युवती, इलाज के दौरान मौत; परिजन बोले- पड़ोसी ब्लैकमेल कर रहा था

मुंगेर जिले के जमालपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवती घर की छत से कूद गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे डिप्रेशन में आकर उसने ये कदम उठा लिया।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जमालपुर/मुंगेरMon, 15 Sep 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
लव अफेयर में छत से कूदी युवती, इलाज के दौरान मौत; परिजन बोले- पड़ोसी ब्लैकमेल कर रहा था

मुंगेर जिले के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर बस्ती में एक युवती प्रेम प्रसंग में छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। इलाज के दौरान पटना में सोमवार को मौत हो गई। हालांकि घटना 13 सितंबर की है। युवती छत से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हुआ था। घायल अवस्था मे सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया। जहां से पटना रेफर किया गया।

इधर, युवती की मौत के बाद शव जमालपुर पहुंचने पर कोहराम मच गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ट्यूटर रवि कुमार उनकी पुत्री को ब्लैक मेल कर रहा था। इसी डिप्रेशन में छत से कूदकर जान दी है। मृतका 18 वर्षीय खुशी कुमारी है। पिता आटा चक्की चलाता है। बीए पार्ट वन की छात्रा थी।

ये भी पढ़ें:पटना में भाई-बहन मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, लव अफेयर में रूह कंपा देने वाला कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में लव अफेयर का खौफनाक अंत, युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया
ये भी पढ़ें:बेटी के लव अफेयर से बौखलाया बाप; हत्या कर शव को जलाया;भाई-भतीजे के साथ रची साजिश

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। छत से युवती के कूदने की घटना से इलाके के लोग भी हैरान है। मोहल्ले में इस घटना के बाद से तरह-तरह की चर्चा हो रही है।