Hindi Newsबिहार न्यूज़95 thousand jobs in Railways Minister Ashwini Vaishnav statement on Bihar tour

रेलवे में 95 हजार युवाओं की हो रही बहाली, बिहार दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे लोगों को बेहतर सफर मुहैया करा रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। वर्तमान में 95 हजार युवाओं की बहाली रेलवे में की जा रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताMon, 10 Feb 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे में 95 हजार युवाओं की हो रही बहाली, बिहार दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे लोगों को बेहतर सफर मुहैया करा रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। वर्तमान में 95 हजार युवाओं की बहाली रेलवे में की जा रही है। डेढ़ वर्ष पूर्व 1.54 लाख युवाओं की भर्ती रेलवे में की गई थी। रेल मंत्री ने कहा कि पूर्व में बिहार के लिए रेल बजट एक हजार करोड़ के आसपास रहता था। अब यह बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो चुका है।

बिहार के दौरे पर आए रेल मंत्री ने रविवार को बेतिया छावनी में रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद स्टेशन पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेल लाइन निर्माण-दोहरीकरण से लेकर स्टेशन को मॉडल बनाने व ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा लाइन के दोहरीकरण के बाद अमृत भारत, वंदे भारत, नमो भारत जैसी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

ये भी पढ़ें:पटना से मुजफ्फरपुर नमो भारत ट्रेन चलेगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा रक्सौल जंक्शन : बिहार को नेपाल से जोड़नेवाले रक्सौल जंक्शन का निर्माण भी अमृत स्टेशन के तहत किया जा रहा है। वहां पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। रेल मंत्री ने दोनों ही स्टेशन के निर्माण के स्वरूप को भी दिखाया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 442 करोड़ का यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा। बेतिया के छावनी में आरओबी के लोकार्पण के बाद रेल मंत्री रविवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने जंक्शन पर यात्रियों को संबोधित भी किया।

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने बताया रूट

20 मिनट जंक्शन पर रुके रेलमंत्री

रेल मंत्री शाम 6.43 बजे विशेष ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे और 7.03 बजे पटना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों को संबोधित भी किया। मौके पर रेल मंत्री के साथ कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार, सांसद गोपालजी ठाकुर के साथ पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद और अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

सभा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन रोड में अब जलजमाव की समस्या नहीं होगी। इसके लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन मिलकर ड्रेनेज का निर्माण कराएंगे। इसे लेकर वह मुजफ्फरपुर डीएम से बात करेंगे।

मालूम हो कि बारिश के दौरान स्टेशन रोड में जलजमाव से स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता केपी पप्पू ने सभा के दौरान रेल मंत्री से सुलझाने का आग्रह किया। इसके बाद रेल मंत्री ने तत्काल मंच से ही मुजफ्फरपुर डीएम से बात कर इसका हल करने की घोषणा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें