Hindi NewsBihar News85 year old people and handicapped can vote through postal ballot in bihar election
बिहार चुनाव: 85 पार बुजुर्ग और दिव्यांग पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोट, फेक न्यूज रोकने का भी प्लान

बिहार चुनाव: 85 पार बुजुर्ग और दिव्यांग पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोट, फेक न्यूज रोकने का भी प्लान

संक्षेप: बिहार चुनाव: निर्वाचन आयोग की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज को रोकने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म बनाकर कार्य करने तथा मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Wed, 1 Oct 2025 09:04 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार चुनाव: 85 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे करीब 11.23 लाख मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पोस्टल बैलेट का व्यापक प्रचार-प्रसार और इसकी सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज को रोकने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म बनाकर कार्य करने तथा मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं।

मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग और अन्य उच्च पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पटना से बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, एडीजी मुख्यालय सह राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम व एसपी सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें:बिहार में साथ-साथ चले एसआईआर और तकरार, जानें कब-कब क्या हुआ
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की इलेक्शन प्रोफाइल, प्रशिक्षण योजना, कानून-व्यवस्था की स्थिति, मतदान केंद्रों की उपलब्धता, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप गतिविधियां, वोटर टर्नआउट का विश्लेषण, एक्शन प्लान, निर्वाचक सूची की तैयारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में आगामी चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सभी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रभावी ढंग से अर्धसैनिक बलों की करें तैनाती

आयोग ने पुलिस अधीक्षकों को शांतिपूर्ण चुनाव हेतु अर्धसैनिक बलों की तैनाती प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। आर्म्स रिकवरी एवं पूर्व के चुनावों में दर्ज मामलों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। इसके अतिरिक्त निगरानी एवं प्रवर्तन उपायों की समीक्षा हुई। आयोग ने स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड के गठन की स्थिति, अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी तथा चेक पोस्टों पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में जिलास्तर पर सभी मतदान कर्मियों की प्रशिक्षण व्यवस्था की तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त, राजनीतिक दलों की सहभागिता को पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें:बिहार के 34 जिलों में घट गई वोटरों की संख्या, इन जिलों में मतदाता बढ़े

आयोग की पहल की दी जानकारी

बैठक में आयोग द्वारा की जा रही कई नयी पहल की भी जानकारी दी गयी। इनमें मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने के लिए सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराना, राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर अपना अनौपचारिक बूथ स्थापित करने की अनुमति देना तथा मतगणना के दिन अंतिम परिणाम घोषित करने से पूर्व पोस्टल बैलेट की गिनती सुनिश्चित करना शामिल है। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर और संकेतक जैसी आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए गये।

ये भी पढ़ें:SIR के बाद पटना में 2.31 लाख से अधिक वोटर घटे, दीघा में सबसे ज्यादा मतदाता
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।