Hindi Newsबिहार न्यूज़770 dentists recruitment in Bihar Health Minister Mangal Pandey 45000 vacancy update

बिहार में 770 डेंटिस्ट की बहाली होगी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान; 45000 भर्ती पर भी अपडेट

बिहार के अस्पतालों में 770 डेंटिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार विभिन्न पदों पर होने वाली बहाली पर भी अपडेट दिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Aug 2024 04:43 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। नीतीश सरकार राज्य में 770 दंत चिकित्सक यानी डेंटिस्ट की बहाली करने जारी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सक के पदों के सृजन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 45 हजार अन्य पदों पर भर्ती पर भी अपडेट दिया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को नवनियुक्त 52 औषधि निरीक्षक और 10 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, दो डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय औषधालय, राजभवन और पटना हाई कोर्ट के लिए डेंटिस्ट यानी दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।

बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसर बने आईएएस, जानिए लिस्ट में किनका नाम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 52 औषधि निरीक्षक नियुक्त होने के बाद राज्य में औषधि निरीक्षकों की संख्या 140 हो गई है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर बहाली जल्द शुरू की जाएगी। बता दें कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इन में सहायक प्राध्यापक, चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन समेत कई पद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें