Hindi NewsBihar News76 seater aircraft will take its first flight from Purnea runway Tomorrow PM Modi will give Bihar its fourth airpor
पूर्णिया के रनवे से पहली उड़ान भरेगा 76 सीटर विमान; कल PM मोदी बिहार को चौथा एयरपोर्ट देंगे

पूर्णिया के रनवे से पहली उड़ान भरेगा 76 सीटर विमान; कल PM मोदी बिहार को चौथा एयरपोर्ट देंगे

संक्षेप: पूर्णिया रनवे से पहली उड़ान अहमदाबाद से 76 सीटर विमान 66 यात्री को लेकर उड़ा  भरेगा। इसी विमान से फिर 61 यात्री पूर्णिया से अहमबाद के लिए रवाना होंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री की मौजूदगी के बीच कोलकाता के लिए भी विमान रवाना होगा। 

Sun, 14 Sep 2025 10:20 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

पिछले लोकसभा चुनाव में रंगभूमि मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की जनता से एयरपोर्ट का वादा किया था। यह योजना अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले परवान चढ़ रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट से बहरहाल अहमदाबाद और कोलकाता के बीच ही हवाई सेवा की शुरूआत हो पायी है। मगर आने वाले दिनों में दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरु, मुंबई सरीखे शहरों से कनेक्टिविटी के बाद इसका लाभ सीमांचल समेत कोसी के लोगों को मिलना तय है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर बाद करीब 2.20 बजे कोलकाता से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट पर बने अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पटना, गया, दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा जहां से कामर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:सिर्फ पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत नहीं, बिहार को पीएम मोदी कल कई सौगात देंगे
ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पप्पू यादव की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:पीएम के आगमन पर पूर्णिया एयरपोर्ट पर सर्व धर्म समभाव, 15 सितम्बर को उद्घाटन
ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार, पीएम नरेंद्र मोदी से पहले नीतीश कुमार करेंगे दौरा
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पहले दिन यानी सोमवार को अहमदाबाद से 76 सीटर विमान से 66 यात्री भरेंगे उड़ान आएंगे। इसी विमान से फिर 61 यात्री पूर्णिया से अहमबाद के लिए रवाना होंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री की मौजूदगी के बीच कोलकाता के लिए भी विमान रवाना होगा। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पूर्णिया के शीशाबाड़ी में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा खास होगी। बिहार में दरभंगा, भागलपुर, झंझारपुर, विक्रममंज, सीवान, मोतिहारी के बाद आज प्रधानमंत्री पूर्णिया के शीशाबाड़ी में करीब 75 मिनट तक रहेंगे।