Hindi NewsBihar News51 trains 11 extra flights to Bihar for Chhath Diwali what connection with assembly elections
छठ और दिवाली पर बिहार के लिए 51 ट्रेन, 11 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स; विधानसभा चुनाव से क्या है ताल्लुक

छठ और दिवाली पर बिहार के लिए 51 ट्रेन, 11 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स; विधानसभा चुनाव से क्या है ताल्लुक

संक्षेप: छठ के बाद चुनाव की तिथियां तय की गई हैं ताकि त्योहार में अधिक से अधिक लोग घर आएं और लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें। इसे देखते हुए आवागमन की व्यवस्था की जा रही है।

Fri, 10 Oct 2025 09:39 AMSudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
share Share
Follow Us on

बिहार के प्रवासी दीपावली और छठ में बड़ी संख्या में घर आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने अबतक 51 पूजा स्पेशन ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। वहीं अलग-अलग विमान कंपनियों ने भी 11 अतिरिक्त विमानों के परिचालन की घोषणा की है। पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद के बीच यह विमान सेवा उपलब्ध होगी। इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जनता की सुविधा के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। छठ के बाद चुनाव की तिथियां तय की गई हैं ताकि त्योहार में अधिक से अधिक लोग घर आएं और लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार पर्व के दौरान लगभग 4000 यात्रियों का अधिक आवागमन होगा। इसको ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है। भीड़ बढ़ने पर भी यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जाएगा। फेयर कंट्रोल पर भी काम हो रहा है।

बेतहाशा बढ़ रहे किराये पर लगेगी लगाम

पटना से सबसे अधिक नियमित विमान का परिचालन दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्ग पर हो रहा है। इसके अलावा जो अतिरिक्त विमान का शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें भी दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्ग पर सबसे अधिक विमान का परिचालन होना है। इसके अलावा अन्य मार्ग पर भी विशेष विमान का परिचालन होगा। गोआईबीआईबीओ एप्लीकेशन पर दीपावली से छठ के बीच दिल्ली से पटना आने का किराया 20948 रुपये है। वहीं पुणे से पटना का 23793 रुपए और अहमदाबाद से पटना का 21524 रुपये किराया है। इन मार्गों के लिए पिछले माह जिन्होंने टिकट बुक कराया, उन्हें लगभग 30 से 40 हजार रुपये किराया देना पड़ा। अतिरिक्त विमान चलने के कारण किराया में कमी आई है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इन कंपनियों के विमान लगाएंगे अतिरिक्त फेरे

एयर इंडिया की ओर से दिल्ली-पटना-दिल्ली, बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु और मुंबई-पटना-मुंबई के बीच एक-एक अतिरिक्त विमान चलाया जाएगा। वहीं इंडिगो की ओर से दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच तीन और अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के बीच एक विमान का परिचालन होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दिल्ली-पटना-दिल्ली और बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु के बीच एक विमान का आवागमन कराया जाएगा। स्पाइसजेट द्वारा भी पटना से दो अलग-अलग जगहों के लिए अतिरिक्त विमान का परिचालन किया जाएगा।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।