Hindi Newsबिहार न्यूज़500 people of Bihar stranded in Bangladesh return home Indian High Commissioner Prannoy Verma played an important role

बांग्लादेश में फंसे बिहार के 500 लोगों की घर वापसी, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने निभाई अहम भूमिका

बांग्लादेश में फैली अराजकता और संकट के बीच फंसे 500 बिहार के लोगों की वतन वापसी हो गई है। इस घर वापसी में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा की अहम भूमिका रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 Aug 2024 04:58 PM
share Share

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में फंसे बिहारी मूल के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में बिहारी मूल के 500 से अधिक लोग रह रहे थे। पढ़ाई करने के अलावा व्यवसाय से जुड़े बिहारी मूल के सभी लोगों को सुरक्षित देश वापस ले आया गया है। अब बांग्लादेश में केवल उच्चायोग में कार्यरत लगभग तीन सौ अधिकारी और कर्मचारी ही रह गए हैं। बांग्लादेश में अचानक से उत्पन्न स्थिति के बाद बिहारी मूल के अधिकारियों ने वहां मोर्चा संभाल लिया।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा मूल रूप से बिहार के ही हैं। उनके साथ बिहारी मूल के कई अधिकारी भी उच्चायोग में काम कर रहे हैँ। बिहार सहित सभी भारतीयों को बांग्लादेश से सुरक्षित वतन वापसी में प्रणय वर्मा का अहम योगदान है। भारत सरकार के निर्देश पर सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। अब केवल उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी और कर्मी ही वहां बच गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद ही उच्चायोग के अधिकारी और कर्मी वतन वापसी करेंगे। इन्हें केंद्र सरकार के अगले आदेश का इंतजार है।

ये भी पढ़े:बांग्लादेश में अराजकता से बिहार में पुलिस अलर्ट, सीमांचल में खास निगरानी

वहीं बांग्लादेशे के बिगड़े हालातों के बाद बिहार की सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य सीमावर्ती जिलों को खासतौर से चौकस रहने के लिए कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। इसमें सीमावर्ती इलाकों में मौजूद करीब 127 थानों को खासतौर से चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। सभी संदिग्धों पर विशेष तौर से नजर रखने के लिए कहा गया है।

हर तरह की संदिग्ध सूचना को बारीकी से जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया है। सीमावर्ती थानों को अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने खासकर रात में सघन गश्ती करने का भी आदेश दिया गया है। मुख्यालय ने आम लोगों से भी कहा है कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या इससे जुड़ी कोई सूचना मिलने पर स्थानीय थाना और संबंधित एसपी के अलावा टोल फ्री नंबर 14432 या डॉयल-112 पर दें।

गौरतलब है कि नेपाल से सटी सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की तैनाती है। इसे भी हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। सीमा पार आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन चेकिंग और हर संदिग्ध व्यक्ति या सामान की जांच समुचित तरीके से करने के लिए कहा गया है। इसे लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय पहले ही आदेश जारी कर रखा है। इन इलाकों में सीमा के अंदर की तरफ के पूरे क्षेत्र में संबंधित थानों को भी अतिरिक्त एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।

सभी सीमावर्ती जिलों के एसपी को हर गतिविधि पर नजर रखते हुए सभी तरह की खुफिया सूचना को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करने के लिए खासतौर से कहा गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से जुड़ने वाली सीमावर्ती इलाकों को भी अलर्ट मोड पर काम करने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें