Hindi NewsBihar News4 days Ahmedabad 3 days Kolkata per week from Purnea PM Modi will inaugurate
हफ्ते में 4 दिन अहमदाबाद 3 दिन कोलकाता, पूर्णिया से स्टार एयर का शेड्यूल जान लें; PM मोदी करेंगे लोकार्पण

हफ्ते में 4 दिन अहमदाबाद 3 दिन कोलकाता, पूर्णिया से स्टार एयर का शेड्यूल जान लें; PM मोदी करेंगे लोकार्पण

संक्षेप: अहमदाबाद-पूर्णिया-कोलकाता मार्ग को जल्द ही दैनिक सेवा में बदला जाएगा। नई उड़ानें स्टार एयर के आधुनिक एम्ब्रेयर ई-175 विमान से संचालित होंगी, जिसमें 76 सीटों की क्षमता है। यात्री इसमें बिजनेस जेट जैसी सुविधा के साथ एयरलाइन की दक्षता का अनुभव कर सकेंगे।

Sun, 14 Sep 2025 03:23 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, वरीय संवाददाता
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को पूर्णिया एयर पोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले स्टार एयर ने उड़ान का पूरा शड्यूल जारी कर दिया है। 18 सितम्बर से स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) तथा पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) संचालित करेगी। इससे क्षेत्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा और पूर्णिया को दो बड़े महानगरों से हवाई कनेक्शन मिलेगा। संजय घोड़ावत समूह की विमानन इकाई स्टार एयर ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस-उड़ान) के तहत पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अहमदाबाद-पूर्णिया-कोलकाता मार्ग को जल्द ही दैनिक सेवा में बदला जाएगा। नई उड़ानें स्टार एयर के आधुनिक एम्ब्रेयर ई-175 विमान से संचालित होंगी, जिसमें 76 सीटों की क्षमता है। यात्री इसमें बिजनेस जेट जैसी सुविधा के साथ एयरलाइन की दक्षता का अनुभव कर सकेंगे। मीडिया को जारी विज्ञप्ति में स्टार एयर की सीईओ सिमरन टिवाना ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि हम अहमदाबाद और कोलकाता जैसे दो महत्वपूर्ण शहरों से सीधी उड़ान कनेक्टिविटी देकर पूर्णिया को भारत के एविएशन मानचित्र पर ला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत नहीं, बिहार को पीएम मोदी कल कई सौगात देंगे
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सीमांचल क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा

यह हमारी उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें हम क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने और यात्रियों को सुविधाजनक, भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं, जो उड़ान योजना के अंतर्गत है। नई सेवाओं से बिहार के सीमांचल क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह छात्रों, पेशेवरों और कारोबारियों को सुविधाजनक यात्रा के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पप्पू यादव की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:पूर्णिया से नवादा तक 6 जिलों में भारी बारिश, पूरे बिहार में आज ठनका का अलर्ट

कब-कहां के लिए फ्लाईट :

-एस 5 618 एएमडी-पीएक्सएन 06:20 08:45

-एस 5 601 पीएक्सएन-सीसीयू 09:25 10:15

-एस 5 602 सीसीयू-पीएक्सएन 10:45 11:35

-एस 5 619 पीएक्सएन-एएमडी 12:15 14:40

-एस 5 618 एएमडी-पीएक्सएन 11:55 14:20

-एस 5 619 पीएक्सएन-एएमडी 15:00 17:25

ये भी पढ़ें:मोदी के बिहार दौरे की तूफानी तैयारी, पूर्णिया में अफसर और नेताओं की दनादन बैठकें
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में कॉम्प्लेक्स, नोएडा में फ्लैट; शिक्षा अधिकारी के घर से मिले 14 लाख
ये भी पढ़ें:PM के दौरे से 2 दिन ट्रैफिक बदलाव; पूर्णिया, अररिया, भागलपुर जाने वाले देखें रूट
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar chunav voting, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।