2.80 लाख करोड़ बनाम 14 लाख करोड़, मंगल पांडेय ने आंकड़े दिखाकर कहा- लालू झूठ बोल रहे
बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने दावा किया है कि यूपीए कार्यकाल में बिहार को केंद्र से महज 2.80 लाख करोड़ की सहायता मिली थी। जबकि नरेंद्र मोदी के एनडीए सरकार के कार्यकाल मेंं बिहार को मिलने वाली राशि 6 गुना ज्यादा है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए किए गए कामों का बखान किया, जिससे बिहार की राजनीति गर्मा गई है। नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आरजेडी पर पलटवार किया है। पांडेय ने कहा कि लालू अपने कामों का बखान कर काले कारनामे और घोटाले छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल में बिहार को 10 साल में 2.80 लाख करोड़ की सहायता ही मिली थी। जबकि 2014 से 2024 के बीच एनडीए कार्यकाल में राज्य को 6 गुना ज्यादा 14.23 लाख करोड़ की राशि मिल चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा लालू यादव झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने रेलवे की उपलब्धियों को अपना बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए कहा है कि राज्य के विकास के लिए 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपये यूपीए सरकार के पांच साल में उन्होंने दिलवाए थे। जबकि यूपीए के 10 साल यानी 2004 से 2014 के शासनकाल के दौरान बिहार को मात्र 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये मिले थे।
पांडेय ने कहा कि इसकी तुलना में बीते 10 साल सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार को 14 लाख 23 हजार करोड़ बिहार के विकास के लिए दिए हैं। यह राशि यूपीए सरकार की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। वहीं यूपीए सरकार के 10 साल में बिहार में मात्र 53 केंद्रीय परियोजनाएं कार्यन्वित की गई जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार में 318 केंद्रीय परियोजनाएंपूरी हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।