नाम से जीरो, काम से हीरो... भारत में शुरू हुई अमेरिकन कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग, फुल चार्ज पर इतना दौड़ेगी
- अमेरिकन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी जीरो मोटरसाइकिल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अमेरिकन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी जीरो मोटरसाइकिल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने भारत में नई बाइक डेवलप करने और लॉन्च करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया है। दरअसल, इसकी जीरो FXE को बेंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक स्ट्रीट बाइक है, जिसकी परफॉर्मेंस और राइडिंग रेंज अच्छी है। इसके प्रोटोटाइप पर 'KA-01' टेस्ट नंबर प्लेट लगी हुई थी।
हीरो मोटोकॉर्प के पास EV के लिए एक बड़ी टीम है जो बेंगलुरु में काम करती है। हीरो अपनी इकलौते विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी बेहतर बनाने के लिए बहुत सारी प्लानिंग कर रही है, जिसका ऑफर बेंगलुरु में है। जीरो FXE की टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर इसकी राइडिंग रेंज 170 किमी प्रति घंटा के करीब होने का दावा किया गया है। इसमें 7.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। जिसके चलते ये मोटरसाइकिल से बहुत अधिक राइडिंग रेंज निकाली जा सकती है।
जावा ने भारत में उतारी अपनी नई मोटरसाइकिल, हंटर और क्लासिक की बढ़ाएगी टेंशन!
FXE अपने शानदार डिजाइन के साथ-साथ अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग के लिए भी जानी जाती है। अमेरिका में FXE की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है। यानी ये दुनिया की सबसे महंगी EV में से एक है। भारतीय बाज़ार के लिए हीरो मोटोकॉर्प जीरो बाइक के सस्ते वैरिएंट लॉन्च करेगी। जैसे, इसकी कीमत कम करने के लिए बैटरी पैक को छोटा किया जा सकता है। इसमें फीचर की संख्या भी कम की जा सकती है।
100Km से ज्यादा माइलेज वाली ये बाइक अब आपके शहर में भी मिलेगी, कीमत 95000 रुपए
हीरो मोटोकॉर्प भारत में जीरो बाइक का पूरी तरह से प्रोडक्शन करने की योजना बनाती है, तो पूरी तरह से लोडेड जीरो EV को किफायती कीमत पर देखने की काफी संभावना है। खास बात ये है कि इस बाइक की डिटेल उस वक्त सामने आई है जब 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में अल्ट्रावायलेट F77, ओबेन रॉर, कोमाकी रेंजर, टॉर्क क्रेटोस जैसे मॉडस पहले से मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।