Hindi Newsऑटो न्यूज़Your braking and acceleration habits will decide your car premium

ब्रेकिंग और एक्सलरेशन से तय होगा गाड़ी के इंश्योरेंस का प्रीमियम, मोबाइल ऐप से ड्राइविंग के बारे में पता चलेगा

  • कारों की सेफ्टी के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। अब इंश्योरेंस भी कई तरह के आने लगे हैं। खासकर का के अलग-अलग पार्ट्स के लिए भी इंश्योरेंस किया जा सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 09:55 AM
हमें फॉलो करें

कारों की सेफ्टी के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। अब इंश्योरेंस भी कई तरह के आने लगे हैं। खासकर का के अलग-अलग पार्ट्स के लिए भी इंश्योरेंस किया जा सकता है। ऐसे में जूनो जनरल इंश्योरेंस ने एक नया ऑटोमोबाइल कवरेज ऑप्शन पेश किया है, जिसमें प्रीमियम ड्राइविंग की क्वालिटी पर बेस्ड है। ओनर के डिवाइस पर इंस्टॉल किया गया एक मोबाइल ऐप ड्राइविंग की क्वालिटी निर्धारित करने के लिए अन्य इनपुट के साथ-साथ सडनली एक्सलरेशन और ब्रेक लगाने जैसे बुनियादी टेलीमैटिक्स डेटा को कैप्चर करेगा।

कंपनी ने बताया कि स्टडी से पता चलता है कि 80 प्रतिशन एक्सीडेंट ड्राइविंग व्यवहार से संबंधित होती हैं। जूनो जनरल इंश्योरेंस (पूर्व एडलवाइस) के MD और CEO शनाई घोष ने कहा, "भारत में मोटर बीमा मुख्य रूप से कार के लिए एक परिसंपत्ति के तौर पर बेचा जाता है। दरें वाहन के टाइप और आयु, कवर की प्रकृति और भूगोल द्वारा निर्धारित की जाती हैं। ग्लोबल स्तर पर ड्राइवर की प्रोफाइल भी बीमा दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रीमियम भूगोल के अनुसार अलग-अलग होते हैं, लेकिन देश के सभी हिस्सों में अच्छे ड्राइवर हैं।"

मारुति ने देश की सबसे सस्ती कार को किया टैक्स फ्री! आपके करीब 1 लाख रुपए बचेंगे

कंपनी का पे हाउ यू ड्राइव (PHYD) ऐड-ऑन कवर प्राइवेट कारों के लिए ऑन-डैमेज कवर के साथ उपलब्ध है। उपयोगकर्ता प्रतिदिन अपने ड्राइविंग कौशल का आकलन कर सकते हैं, जूनो ड्राइविंग कोटिएंट से एक स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए रिवार्ड भी अर्न कर सकते हैं। जबकि स्कोर यात्रा के बाद आसानी से उपलब्ध होता है, और ग्राहकों को विभिन्न स्कोर कैटेगरी के लिए लागू छूट की जानकारी भी होती है, कुल प्रीमियम राशि पर लागू छूट प्रतिशत नहीं किया जाता है।

आराम का दूसरा नाम बनेगी ये कार, इसमें आगे नहीं बल्कि पीछे की सीट पर बैठने की होग

जूनो भारत में यूज-बेस्ड बीमा की खोज करने वाली पहली कंपनी है, और नया उत्पाद इसके पहले के यूजर-बेस्ड इंश्योरेंस, 'स्विच' का विस्तार है। यह पहली बार है जब देश में किसी कंपनी ने कार बीमा प्रीमियम को निजीकृत करने के लिए 'ड्राइविंग व्यवहार' का उपयोग किया है। घोष के अनुसार, पॉजिटिव सिलेक्शन चक्र बनाएगा। कम दुर्घटनाएं करने वाले अच्छे ड्राइवरों को बेहतर दरें मिलेंगी और वे हमारे साथ बने रहेंगे। यह यूज-बेस्ड इंश्योरेंस मॉडल का सार है। अन्य जो अच्छे ड्राइवर नहीं हैं या इस प्रोडक्ट को नहीं चाहते हैं, उनके लिए हम बाकी बाजार के साथ कॉम्पटीशन करेंगे।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें