Hindi Newsऑटो न्यूज़Yamaha exports over 13000 units of made in India Ray ZR 125 check details

भारत से यूरोप तक जलवा! इस मेक-इन-इंडिया स्कूटर के पीछे पड़े 27 देशों के लोग, विदेशियों के दिमाग में घुसा; कीमत ₹85,000

भारत से लेकर यूरोप तक यामाहा Ray ZR 125 का जलवा है। इस मेक-इन-इंडिया स्कूटर के पीछे पड़े 27 देशों के लोग पड़े हैं। विदेश में इसकी जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। आइए इसकी एक्सपोर्ट रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 7 Aug 2024 12:45 PM
share Share

यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने एक बड़ी खबर शेयर की है। उनके द्वारा भारत में बनाई गई Ray ZR 125 स्कूटर यूरोप में धूम मचा रहा है। इस साल जनवरी से जुलाई तक 13,400 से ज्यादा Ray ZR 125 यूरोप के 27 देशों में भेजे गए हैं। ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, तुर्की, स्विट्जरलैंड, ग्रीस और पुर्तगाल जैसे देशों में इस स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:कर लीजिए थोड़ा इंतजार! बजाज-ट्रॉयम्फ लॉन्च करने जा रही ये 2 नई धाकड़ बाइक

यामाहा के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बताया कि भारत में बना यामाहा (Yamaha) Ray ZR 125 Fi Hybrid यूरोप में भी खूब सफल हो रहा है। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। इस स्कूटर की अच्छी क्वॉलिटी और एडवांस डिजाइन यूरोपीय ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है। इस स्कूटर की बिक्री में इतनी तेजी से वृद्धि होना दर्शाता है कि हम न केवल भारत में बल्कि यूरोप जैसे विकसित बाजारों में भी उच्च उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं।

यामाहा Ray ZR 125: अलग-अलग मॉडल और कलर

यामाहा Ray ZR 125 को तीन मॉडल ड्रम, डिस्क और मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP एडिशन में पेश करता है। यह स्कूटर मेटेलिक ब्लैक, सायन ब्लू और मैट रेड जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ ग्राहकों को ड्रम मॉडल मेटेलिक ब्लैक, सायन ब्लू और मैट रेड कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। वहीं, डिस्क मॉडल सायन ब्लू, मैट रेड, मेटेलिक ब्लैक के साथ-साथ रेसिंग ब्लू और डार्क मैट ब्लू कलर में भी आता है।

यामाहा Ray ZR 125: पावरफुल इंजन

यामाहा Ray ZR 125 में Fascino 125 Fi Hybrid जैसा ही 125cc का एयर-कूल्ड इंजन है। ये इंजन 6,500rpm पर 8.1 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यामाहा Ray ZR 125 की सफलता

Ray ZR 125 की सफलता से ये बातें साफ हो जाती हैं कि भारत में बने उत्पादों की क्वालिटी अब दुनिया भर में पहचानी जा रही है। यामाहा जैसे बड़े ब्रांड भारत को एक प्रमुख उत्पादन केंद्र के रूप में देख रहे हैं। Ray ZR 125 जैसे स्कूटर अपनी शानदार डिजाइन और प्रदर्शन के कारण दुनिया भर में ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:'स्माइल' के साथ यामाहा 12 शहरों में करेगी अनोखी पहल, सिखाएगी सड़क सुरक्षा का पाठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें