Hindi Newsऑटो न्यूज़warivo crx electric scooter launched with a driving range of 90 km

वरीवो का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 90 km का रेंज; जानिए पूरी डिटेल्स

वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस, टाइप-C मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और 150 किलोग्राम की हाई लोडिंग कैपेसिटी दी गई है। जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:44 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में दैनिक कामकाज के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल वरीवो मोटर इंडिया (Warivo Motor India) ने अपना पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। भारतीय ग्राहकों को Warivo CRX 5 शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने वरीवो सीआरएक्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ 79,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं लॉन्च हुए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, रेंज और बैटरी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:होंडा की इस मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार को किया टाटा! कंपनी ने बंद की SALE

कुछ ऐसे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस, टाइप-C मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और 150 किलोग्राम की हाई लोडिंग कैपेसिटी शामिल है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 2 राइडिंग मोड, ईको और पावर में आता है। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस्ड वाटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ बैटरी दी गई है जिससे यह स्कूटर ओवरहीटिंग से बचा हुआ रहता है। वहीं, स्कूटर की सेफ्टी के लिए इसे UL2271 स्टैंडर्ड का सर्टिफिकेट मिला है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 से 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

ये भी पढ़े:इस साल खत्म होगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतजार, दिसंबर में शुरू होगा प्रोडक्शन!

सबके लिए है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर-सीईओ

इस लॉन्च के मौके पर वरीवो मोटर इंडिया के सीईओ शम्मी शर्मा ने कहा कि, “हमने आज के भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। वरीवो सीआरएक्स हर किसी के लिए आइडियल है फिर चाहे वह भरोसेमंद राइड की उम्मीद रखने वाले प्रोफेशनल्स हों, किफायती और स्स्टाइलिश राइड की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स या अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित राइड की चाह रखने वाली महिलाएं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी उपभोक्ताओं की उम्मीद पर खड़ा उतरेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें