Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Taigun Rs 2 Lakh Discounts In October 2025
एक झटके में पूरे ₹2 लाख सस्ती हो गई ये SUV, कीमत घटकर सिर्फ इतनी रह गई; ₹1.63 लाख GST से बचत

एक झटके में पूरे ₹2 लाख सस्ती हो गई ये SUV, कीमत घटकर सिर्फ इतनी रह गई; ₹1.63 लाख GST से बचत

संक्षेप: ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है। बता दें कि इसकी पुरानी कीमत 11,79,900 रुपए थी, जो अब घटकर 40,700 रुपए घटकर 11,39,200 रुपए हो गई है।

Fri, 3 Oct 2025 03:58 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

वोक्सवैगन इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें टाइगुन भी शामिल है। इस SUV पर इस महीने 2 लाख रुपए तक बचाने का मौका है। इस SUV के बेस कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 10.58 लाख रुपए और हाईलाइन ट्रिम्स (केवल MY2024) के लिए 11.93-12.95 लाख रुपए की विशेष पेशकश कीमतों पर उपलब्ध है। अन्य सभी MY2024 टाइगुन 1.0 TSI वैरिएंट पर 2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें टॉपलाइन MT मॉडल पर सबसे ज़्यादा छूट मिल रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

MY2025 यूनिट के केवल टाइगुन हाईलाइन प्लस और टॉपलाइन ट्रिम्स पर 1 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। टाइगुन 1.5 TSI GT प्लस मॉडल लाइन की बात करें तो, MY2024 और MY2025 क्रोम वैरिएंट पर क्रमशः 1.95 लाख रुपए और 1.16 लाख रुपए तक की बचत हो रही है। इस बीच, टाइगुन GT प्लस स्पोर्ट वैरिएंट, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर ट्रिम और व्हील्स मिलते हैं, पर क्रमशः MY2024 और MY2025 स्टॉक के लिए 1.55 लाख रुपए और 1.16 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun

₹ 11.8 - 19.83 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta

Hyundai Creta

₹ 10.73 - 20.92 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kushaq

Skoda Kushaq

₹ 10.61 - 18.43 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Victoris

Maruti Suzuki Victoris

₹ 10.5 - 19.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Syros

Kia Syros

₹ 9 - 17.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv

Tata Curvv

₹ 9.66 - 18.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:अक्टूबर का पहला बड़ा डिस्काउंट, इस SUV खरीदने पर पूरे ₹3 लाख का फायदा

ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है। बता दें कि इसकी पुरानी कीमत 11,79,900 रुपए थी, जो अब घटकर 40,700 रुपए घटकर 11,39,200 रुपए हो गई है। वहीं, वैरिएंट के हिसाब से इस पर 1,63,400 रुपए का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:गजब का लुक, AI वाले फीचर्स, 5-स्टार सेफ्टी; सिर्फ ₹9.77 लाख में ये नई SUV लॉन्च

टाइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड 'जीटी' लोगो, ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत एक्सटीरियर में कई फीचर्स मिलते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो रेड सिलाई के साथ ब्लैक लेदर के सीट कवर और एल्युमिनियम पैडल मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।