Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Taigun Prices Drop Rs 68,400 After New GST Rates
वोक्सवैगन का ये मॉडल अब सपना नहीं, नए GST के बाद इतनी रह गई ₹11.80 लाख की इस कार की कीमत

वोक्सवैगन का ये मॉडल अब सपना नहीं, नए GST के बाद इतनी रह गई ₹11.80 लाख की इस कार की कीमत

संक्षेप: अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपए है। बता दें कि मोदी सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% घटाकर 18% तक कर दिया है। जिसके बाद कारों पर 10% टैक्स की बचत हो रही है। कंपनी ने बीते महीने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया फ्लैश रेड कलर ऑप्शन पेश किया था।

Fri, 12 Sep 2025 08:12 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

फॉक्सवैगन इंडिया ने न्यू GST 2.0 से अपनी टाइगुन में होने वाले टैक्स कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर से इस कार को खरीदने में 68,400 रुपए तक के टैक्स की बचत होगी। अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपए है। बता दें कि मोदी सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% घटाकर 18% तक कर दिया है। जिसके बाद कारों पर 10% टैक्स की बचत हो रही है। कंपनी ने बीते महीने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया फ्लैश रेड कलर ऑप्शन पेश किया था। इसमें हल्के कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए। मैकेनिकल भी इस कार में कुछ चेंजेस किए गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
वोक्सवैगन टाइगुन की नई कीमतें (न्यू GST के बाद)
1.0L Turbo Petrol-Manual
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
ComfortlineRs. 11,79,900-Rs. 40,600Rs. 11,39,300-3.44%
HighlineRs. 12,99,900-Rs. 44,900Rs. 12,55,000-3.45%
Highline PlusRs. 14,39,900-Rs. 49,700Rs. 13,90,200-3.45%
GT LineRs. 14,79,900-Rs. 50,900Rs. 14,29,000-3.44%
Topline (Electric seats)Rs. 16,59,900-Rs. 57,000Rs. 16,02,900-3.43%
1.0L Turbo Petrol-Auto (TC)
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
HighlineRs. 13,99,900-Rs. 48,000Rs. 13,51,900-3.43%
Highline PlusRs. 15,49,900-Rs. 53,400Rs. 14,96,500-3.45%
GT LineRs. 15,89,900-Rs. 54,900Rs. 15,35,000-3.45%
Topline (Electric seats)Rs. 17,99,900-Rs. 61,900Rs. 17,38,000-3.44%
1.5L Turbo Petrol-Manual
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
GTRs. 16,77,400-Rs. 57,900Rs. 16,19,500-3.45%
GT Plus ChromeRs. 18,38,300-Rs. 63,300Rs. 17,75,000-3.44%
GT Plus SportRs. 18,63,300-Rs. 64,300Rs. 17,99,000-3.45%
1.5L Turbo Petrol-Auto (DCT)
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
GTRs. 17,36,400-Rs. 59,900Rs. 16,76,500-3.45%
GT Plus ChromeRs. 19,58,300-Rs. 67,200Rs. 18,91,100-3.43%
GT Plus SportRs. 19,83,300-Rs. 68,400Rs. 19,14,900-3.45%


मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun

₹ 11.8 - 19.83 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Hector

MG Hector

₹ 14.5 - 23.84 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kushaq

Skoda Kushaq

₹ 10.99 - 19.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Syros

Kia Syros

₹ 9 - 17.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv

Tata Curvv

₹ 10 - 19.52 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder

₹ 11.34 - 20.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नई पेंट स्कीम के अलावा, टाइगुन GT लाइन 6 कलर्स चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, राइजिंग ब्लू, लावा ब्लू और कार्बन स्टील में भी उपलब्ध है। इसमें GT लाइन के स्पेसिफिक एलिमेंट जैसे GT लाइन बैज, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17-इंच कैसिनो ब्लैक एलॉय व्हील, डार्क कलर के LED हेडलैंप और गहरे क्रोम डोर हैंडल भी मौजूद हैं। पहले, टाइगुन रेंज को मोटे तौर पर क्रोम और स्पोर्ट लाइन में इंटीग्रेडेट किया गया था। स्पोर्ट के अंतर्गत, GT प्लस स्पोर्ट और GT लाइन उपलब्ध थे, और नया फ्लैश रेड शेड अब केवल GT लाइन के लिए ही उपलब्ध है। GT लाइन वैरिएंट में कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ-साथ ब्लैक-आउट A और B पिलर भी हैं।

ये भी पढ़ें:₹10.44 लाख की इस लग्जरी कार को न्यू GST ने कर दिया सस्ता, इतने रुपए घट गए

छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन

छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये तय की गई है कि पेट्रोल और CNG कारों में 1200cc या इससे कम कैपेसिटी वाला इंजन हो। या फिर इन कारों की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी अब 28% के बजाय 18% GST लगेगा, लेकिन ये छूट सिर्फ 1500cc पावर तक कैपिसिटी वाली और 4 मीटर तक लंबी कारों को ही मिलेगी।

दूसरी तरफ, लग्जरी और मिड साइज कारों के लिए अब 40% टैक्स कर दिया है। सरकार ने इन्हें लग्जरी आइटम मानते हुए 40% GST स्लैब के दायरे में रखा है। 1200cc से बड़ी पेट्रोल कारें और 1500cc से अधिक क्षमता वाली डीजल कारें इस दायरे में आएंगी। ऐसे में यूटीलिटी व्हीकल (UV), स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV), मल्टी यूटीलिटी व्हीकल (MUV) और मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) या क्रॉस ओवर यूटीलिटी (XUV) व्हीकल पर 40% GST देना होगा। जिन व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से अधिक होगा वो भी इसी कैटेगरी में आएंगे।

ये भी पढ़ें:नए GST से ये कार हो गई इतनी सस्ती, ₹1.07 लाख का फेस्टिव डिस्काउंट अलग से मिलेगा

सरकार ने लग्जरी और बड़ी कारों म को 40% कर दिया है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि पुराने GST स्टैब की तुलना में इसे कम किया गया है। जी हां, पहले लग्जरी कारों पर 28% GST और 22% सेस लगता था। इस तरह ग्राहकों को कुल 50% टैक्स देना पड़ता था। अब नए GST स्लैब में इसे घटाकर कुल 40% कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को यहां भी 10% टैक्स से छुटकारा दिया गया है। यानी इसमें 28% GST को घटाकर 18% कर दिया गया है, लेकिन 22% सेस पहले की तरह ही रहेगा।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।