Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Taigun and Virtus get new Onam Edition Check all details here

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इन 2 कारों के स्पेशल ओणम एडिशन लॉन्च, कई गजब फीचर्स से लैस; डिजाइन ऐसी कि आप देखते रह जाएंगे

फॉक्सवैगन ने टाइगुन और वर्टस के ओणम स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। ये स्पेशल ओणम एडिशन कई गजब फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट से लैस है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 6 Aug 2024 06:45 AM
share Share

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने केरल के लोगों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपनी दो पॉपुलर कारों टाइगुन और वर्टस के ओणम स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ये स्पेशल एडिशन ओणम के सेलीब्रेशन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:फॉक्सवैगन का बड़ा ऐलान, अब इन दोनों कारों में मिलेगा स्टैंडर स्टैंडर्ड 6-एयरबैग

ओणम एडिशन में क्या है खास?

इस स्पेशल एडिशन में आपको कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। ओणम एडिशन में ग्राहकों को फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल टोन हॉर्न, पडल लैंप और फेंडर पर TSI बैज जैसे स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। वहीं, कार के बाकी फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे।

फॉक्सवैगन की केरल में बढ़ी पहुंच

इसके अलावा फॉक्सवैगन ने केरल में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कालीकट, त्रिवेंद्रम और कोच्चि जैसे शहरों में 6 नए डीलरशिप खोले हैं। साथ ही कोच्चि में एक नई बॉडी शॉप फैसिलिटी भी शुरू की गई है। इन नए डीलरशिप्स के साथ फॉक्सवैगन की केरल में अब कुल 21 सेल्स और 16 सर्विस सेंटर हो गए हैं।

ब्रांड डायरेक्टर ने क्या कहा?

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि केरल हमेशा से फॉक्सवैगन इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है। यहां के ग्राहकों की पसंद और उनकी समझ काफी अच्छी है। नए ओणम एडिशन के साथ-साथ हमने केरल में अपनी पहुंच भी बढ़ाई है। इससे हमें उम्मीद है कि हम केरल के ग्राहकों की बढ़ती हुई उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे और उन्हें जर्मन इंजीनियरिंग वाली प्रीमियम कारें उपलब्ध करा पाएंगे।

ये स्पेशल एडिशन सिर्फ केरल में ही उपलब्ध होंगे। इनमें कुछ खास फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स होंगे, जो इन्हें बाकी मॉडल्स से अलग बनाएंगे। ओणम के मौके पर ये स्पेशल एडिशन कार खरीदने वाले ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे।

बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए फॉक्सवैगन की मदद

हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित राज्यों के लोगों की मदद के लिए फॉक्सवैगन ने भी हाथ बढ़ाया है। कंपनी केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात में अपने ग्राहकों को फ्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है।

ये भी पढ़े:मारुति की सबसे सस्ती कार पर आया 50000 रुपये की छूट, कीमत सिर्फ ₹3.99 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें