Hindi Newsऑटो न्यूज़uttar pradesh topped two-wheeler sales apr-june 2025
टू-व्हीलर बूम! सिर्फ तीन महीने में बिके 46.75 लाख बाइक-स्कूटर; जानिए कौन सा स्टेट बना नंबर-1

टू-व्हीलर बूम! सिर्फ तीन महीने में बिके 46.75 लाख बाइक-स्कूटर; जानिए कौन सा स्टेट बना नंबर-1

संक्षेप: भारत में टू-व्हीलर की डिमांड अभी भी टॉप गियर में है। बता दें कि अप्रैल से जून 2025 यानी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कुल 46.75 लाख बाइक्स और स्कूटर्स रजिस्टर हुए। 

Tue, 2 Sep 2025 12:49 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

भारत में टू-व्हीलर की डिमांड अभी भी टॉप गियर में है। अप्रैल से जून 2025 यानी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कुल 46.75 लाख बाइक्स और स्कूटर्स रजिस्टर हुए। इसमें पेट्रोल इंजन से चलने वाले मॉडल्स के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं। इतना बड़ा आंकड़ा इस बात का सबूत है कि लोग टू-व्हीलर को लेकर अब भी सबसे ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं और धीरे-धीरे ईवी की तरफ भी रुझान बढ़ रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नंबर-1 रहा यूपी

इस बार सबसे ज्यादा चमका उत्तर प्रदेश। सिर्फ तीन महीनों में यूपी में 8.18 लाख टू-व्हीलर बिके जो देश की कुल बिक्री का करीब 17.5 पर्सेंट है। यानी हर छह टू-व्हीलर्स में से एक यूपी में खरीदा गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जहां 10.3 पर्सेंट शेयर रहा। वहीं, ऑटो हब कहे जाने वाले तमिलनाडु ने 7.3 पर्सेंट मार्केट शेयर अपने नाम किया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिहार और मध्य प्रदेश ने भी बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया। बिहार ने 6.9 पर्सेंट और मध्य प्रदेश ने 6.4 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिव सीजन और आने वाले नए लॉन्च की वजह से आने वाले महीनों में टू-व्हीलर सेल्स में और तेजी देखने को मिल सकती है। साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की पकड़ भी लगातार मजबूत होने वाली है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।