शोरूम पर पहुंचने लगी टाटा की नई अपडेटेड पंच SUV, 10 गजब वैरिएंट में उपलब्ध; इसमें मिलेंगे भरपूर फीचर्स
टाटा की नई अपडेटेड टाटा पंच SUV शोरूम पर पहुंचने लगी है। ये SUV कई गजब फीचर्स से लैस है। ये SUV 10 गजब वैरिएंट में उपलब्ध होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल पंच एसयूवी के लिए एक अपडेट जारी किया है। ये अपडेटेड नई SUV 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आती है। यह अपडेटेड वैरिएंट के साथ कई गजब फीचर्स के साथ आती है। अब, इसके लॉन्च के बाद ये मॉडल देश भर में शोरूम तक पहुंचना शुरू हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अपडेटेड टाटा पंच के 10 वैरिएंट
अपडेटेड टाटा पंच को 10 वैरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिनमें प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, अचीव्ड+, अचीव्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस शामिल हैं। टाटा पंच एसयूवी के कलर विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
फीचर्स की बात करें तो अपग्रेडेड पंच में अब वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट और आगे के यात्रियों के लिए एक सेंटर आर्मरेस्ट के साथ एक बहुत बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये सभी फीचर्स इसके CNG वैरिएंट में भी मिलते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेनकी बात करें तो टाटा पंच 2 वैरिएंट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें मानक पेट्रोल और पेट्रोल+सीएनजी शामिल है। पुराने वाले मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी गियरबॉक्स के साथ बंडल किया गया है, बाद वाले को केवल एक एएमटी यूनिट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।