Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming Ola Motorcycle Teaser Video Out CEO Takes A Test Ride

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते नजर आए भाविश, जानिए कब होने वाली है लॉन्च? डिजाइन और फीचर्स की डिटेल जानिए

  • ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार तेजी से हो रहा है। माना ये जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त के दिन इस पर से सस्पेंस खत्म कर सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 08:31 AM
हमें फॉलो करें

ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार तेजी से हो रहा है। माना ये जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त के दिन इस पर से सस्पेंस खत्म कर सकती है। ठीक एक साल पहले 15 अगस्त, 2023 को कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी। ऐसे में अब इसकी लॉन्चिंग से पर्दा उठ सकता है। खास बात ये है कि कंपनी ओला का IPO भी 2 अगस्त को ला रही है। इस बीच कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है, जिसमें वो ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।

भाविश ने कुछ दिन पहले ही ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी पैक की इमेज पोस्ट की थी। जिसको लेकर उन्होंने लिखा था कि किसी चीज पर काम चल रहा है। इस फोटो में साफ दिख रहा था कि मोटरसाइकिल के ट्यूबलर फ्रेम के अंदर बैटरी पैक को फिक्स किया गया है। ऐसे में अब भविश ने एक 3 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि 'टेकिंग अ टेस्ट राइड'। वो खुद इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

ओला एक ऐसा बैटरी पैक भी डेवलप कर सकती है जो काफी एनर्जी डेंस हो। वह बहुत बड़े और भारी बैटरी पैक डेवलप किए बिना अधिक रेंज देने की कोशिश में नई बैटरी केमिस्ट्री और टेक्नोलॉजी की खोज कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च होने के बाद ओला क्या लेकर आती है। इसकी अन्य डिटेलिंग जो दिख रही है उनमें डाउनट्यूब क्रैडल स्टाइल फ्रेम शामिल है। जिसमें बैटरी पैक को अटैच करने के लिए ब्रैकेट हैं। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, सीट और फ्रंट स्प्रोकेट भी देखा जा सकता है।

अब आपके शहर में भी मिलेगी CNG मोटरसाइकिल, 100Km का देती है माइलेज

ओला बाइक के पेटेंट डिजाइन की डिटेल

ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पिछले साल प्रदर्शित किए गए थे। अब ब्रांड ने उनमें से एक के लिए डिजाइन पेटेंट भी रजिस्टर्ड किया है। पेटेंट किए गए डिजाइन के हिसाब से ये रोडस्टर कॉन्सेप्ट के समान नजर आ रही है, लेकिन कुछ एलिमेंट से पता चलता है कि यह एक स्पोर्ट्स बाइक हो सकती है। इसका डिजाइन पेटेंट एक ट्यूबलर यूनिट के बजाय क्लिप-ऑन हैंडल का एक सेट दिखाता है। यह बाइक USD वाले के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर भी चलती दिखती है। फ्रंट ब्रेक डिस्क राइट ओर के बजाय लेफ्ट तरफ स्थित है। ऐसा लगता है कि एक एकस्ट्रा बेली पीस है जो ऑनलाइन लिस्टेड वर्तमान ओला रोडस्टर मॉडल पर मौजूद नहीं है।

भारतीय सेना के कारगिल शौर्य को दिखाएगी ये मोटरसाइकिल, नाम रोनिन पराक्रम

डिजाइन में एक तरफा टायर-हगर के बजाय एक कन्वेंशनल टेल भी है। राइडर फ़ुटपेग पीछे की ओर सेट दिखाई देते हैं और क्लिप-ऑन हैंडल आगे की ओर सेट दिखाई देते हैं। जिसका मतलब है कि इसका डिजाइन स्पोर्टियर हो सकता है। बैटरी और मोटर को लेकर अभी कोी जानकारी नहीं है। आप आने वाली ओला बाइक्स में TFT, LED लाइट, राइड मोड के साथ कई फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। ब्रांड ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

ऐप पर पढ़ें