Uber introduces new safety measures for moto riders in India, Check all details Uber बाइक टैक्सी में सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो सकती है परेशानी; महिलाओं के लिए खुशखबरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Uber introduces new safety measures for moto riders in India, Check all details

Uber बाइक टैक्सी में सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो सकती है परेशानी; महिलाओं के लिए खुशखबरी

Uber ने भारत में अपने Uber Moto प्लेटफॉर्म के लिए नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू किए हैं। इसमें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और महिला ड्राइवर्स को बढ़ावा देने वाले फीचर्स शामिल हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
Uber बाइक टैक्सी में सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो सकती है परेशानी; महिलाओं के लिए खुशखबरी

Uber ने भारत में अपने Uber Moto प्लेटफॉर्म के लिए नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू किए हैं। ये फीचर्स न केवल राइडर्स की सेफ्टी को मजबूत करेंगे, बल्कि ड्राइवर्स के लिए भी अधिक सुरक्षित अनुभव प्रदान करेंगे। बुधवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक और अन्य उपायों के जरिए सुरक्षा को बढ़ाने जा रही है, जिसमें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और महिला ड्राइवर्स को बढ़ावा देने वाले फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगा

हेलमेट पहनना अब अनिवार्य – 'Helmet Selfie' फीचर

Uber ने एक AI-बेस्ड ‘Helmet Selfie’ फीचर पेश किया है, जो ड्राइवर्स को ट्रिप शुरू करने से पहले हेलमेट पहनने की पुष्टि करने के लिए मजबूर करेगा। इसके अलावा राइडर्स को भी इन-ऐप ‘Helmet Nudges’ नोटिफिकेशन मिलेंगे, जो उन्हें हेलमेट पहनने की याद दिलाएंगे। इसका उद्देश्य सुरक्षित राइडिंग को बढ़ावा देना और बाइक टैक्सी सेवाओं में सुरक्षा मानकों को मजबूत करना है।

पूरे देश में बांटे जाएंगे 3,000 सेफ्टी किट्स

Uber ने घोषणा की कि वह भारत में 3,000 सेफ्टी किट्स वितरित करेगा। इन किट्स में हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, सेफ्टी स्टिकर्स और अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल होंगे। इस पहल के पहले चरण में दिल्ली के कुछ Uber Moto ड्राइवर्स को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा ये किट्स दी गईं।

Uber इंडिया और साउथ एशिया के हेड ऑफ रीजनल सप्लाई ग्रोथ मनीष बिंद्रानी ने कहा कि नए सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी किट्स के वितरण के साथ हम सुरक्षित सड़कों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहे हैं और ड्राइवर्स को लचीली कमाई के अवसर प्रदान कर रहे हैं।

महिला राइडर्स चुनने का ऑप्शन

Uber महिलाओं की सेफ्टी और फीचर्स को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर भी लॉन्च कर रहा है, जिससे महिला ड्राइवर्स केवल महिला राइडर्स को ही चुन सकेंगी। इस कदम का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को Uber Moto से जुड़ने के लिए प्रेरित करना और उन्हें लचीली कमाई के अवसर प्रदान करना है।

बाइक टैक्सियों की बढ़ती लोकप्रियता

भारत में बाइक टैक्सियों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यह सस्ती और ट्रैफिक में आसानी से चलने वाली सेवा है। Uber की ऑटो और मोटो सेवाओं ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 36,000 करोड़ का योगदान दिया है, जैसा कि UK-आधारित पब्लिक फर्स्ट की ‘इंडिया इकोनॉमिक इम्पैक्ट रिपोर्ट 2024’ में बताया गया है।

इसके अलावा KPMG की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक बाइक टैक्सी इंडस्ट्री भारत में 54 लाख लचीले रोजगार पैदा कर सकती है।

रोड सेफ्टी को लेकर सरकार भी गंभीर

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार कड़े कानून, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और लोगों में जागरूकता के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने यह भी माना कि कुछ लोग बढ़े हुए ट्रैफिक चालान का विरोध करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी जुर्माना इंसानी जान से ज्यादा कीमती नहीं हो सकता। सड़क सुरक्षा को एक नियमित आदत बनाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:मारुति नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर, अब हिमालच में हो रही ई-विटारा की टेस्टिंग

Uber द्वारा लागू किए गए ये नए सुरक्षा उपाय भारतीय बाइक टैक्सी उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। Helmet Selfie, Helmet Nudges और महिला-विशेष राइड विकल्प जैसी फीचर्स सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देंगी। साथ ही सरकार और निजी कंपनियों की साझा पहल सड़क सुरक्षा को और मजबूत कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।