Triumph unveils new Rocket 3 limited edition models bike Check details अमेरिकी स्टंटमैन के ट्रिब्यूट में ट्रायम्फ ने पेश की ये खास बाइक, दुनिया का सबसे बड़ा इंजन और शानदार डिजाइन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph unveils new Rocket 3 limited edition models bike Check details

अमेरिकी स्टंटमैन के ट्रिब्यूट में ट्रायम्फ ने पेश की ये खास बाइक, दुनिया का सबसे बड़ा इंजन और शानदार डिजाइन

ट्रायम्फ ने रॉकेट 3 का लिमिटेड एवेल त एडिशन पेश किया है, जिसमें खास डिजाइन, सिग्नेचर एलिमेंट्स, और 2,500cc का इंजन है। खास बात यह है कि ये बाइक अमेरिका के महान स्टंटमैन एवेल नीएवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन की गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी स्टंटमैन के ट्रिब्यूट में ट्रायम्फ ने पेश की ये खास बाइक, दुनिया का सबसे बड़ा इंजन और शानदार डिजाइन

दुनिया की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने अपने रॉकेट 3 बाइक के नए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया है। ये मॉडल्स दो ट्रिम्स R और GT में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि ये बाइक सिर्फ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश की गई है। इस बाइक को अमेरिका के महान स्टंटमैन एवेल नीएवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:ट्रायम्फ ला रही ये नई मोटरसाइकिल, लॉन्च से पहले कंपनी ने शेयर कर दी डिटेल

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Triumph Rocket 3

Triumph Rocket 3

₹ 18 - 20.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Indian Chieftain Limited

Indian Chieftain Limited

₹ 34.26 - 39.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Indian Super Chief Limited

Indian Super Chief Limited

₹ 24.33 - 26 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Joy e-bike Wolf

Joy e-bike Wolf

₹ 79,900 - 91,350

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Joy e-bike Glob

Joy e-bike Glob

₹ 77,400

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Joy e-bike Beast

Joy e-bike Beast

₹ 2.42 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

डिजाइन में खास बदलाव

इन लिमिटेड एडिशन बाइक्स का डिजाइन एवेल नीएवेल के आइकॉनिक जंप सूट से इंस्पायर है। फ्यूल टैंक को क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक स्ट्राइप्स और स्टार्स से सजाया गया है। टैंक पर 'Triumph' लोगो उकेरा गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

खास स्क्रीन स्टार्ट-अप एनीमेशन और गोल्ड लेजर-एट्च्ड कैम कवर प्लेट पर एवेल नीएवेल का सिग्नेचर लोगो इसे और भी खास बनाता है।बाइक के मालिकों को एक हार्डबैक बुक भी दी जाएगी, जिसमें एवेल नीएवेल की कहानी और उनके स्टंट्स के दौरान इस्तेमाल की गई ट्रायम्फ बाइक्स की जानकारी होगी।

परफॉर्मेंस और लुक

इस लिमिटेड एडिशन बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट जैसे ही हैं। Rocket 3 R एक रोडस्टर डिजाइन के साथ आता है और इसका लुक क्लीन है। वहीं Rocket 3 GT एक क्रूजर के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें लंबा फ्लाईस्क्रीन, पिलियन ग्रैब रेल और थोड़ा आगे की ओर सेट फुटपेग हैं।

बड़ा इंजन

रॉकेट 3 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 2,500cc का 3-सिलेंडर इंजन है, जो किसी भी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल पर मिलने वाला सबसे बड़ा इंजन है। ये इंजन दुनिया के सबसे दमदार और बड़े इंजनों में से एक माना जाता है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह 165bhp की है और ये 221Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में ट्रायम्फ रॉकेट 3 R और GT की कीमत क्रमशः 21.99 लाख और 22.59 लाख (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, एवेल नीएवेल एडिशन के भारत में लॉन्च होने की संभावना बहुत कम है।

ये भी पढ़ें:टीएफटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900, जानिए कीमत

ट्रायम्फ रॉकेट 3 का यह लिमिटेड एडिशन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो मोटरसाइकिल और स्टंट की दुनिया में एवेल नीएवेल के योगदान को सराहते हैं। यह बाइक पावर, परफॉर्मेंस और डिजाइन का एक परफेक्ट मिश्रण है, जो इसे बहुत ही खास बनाती है।

अमेरिका के महान स्टंटमैन एवेल नीएवेल?

इस बाइक को दिग्गज स्टंटमैन एवेल नीएवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन किया गया है। रॉबर्ट क्रेग नीएवेल, जिन्हें एवेल नीएवेल के नाम से जाना जाता है। यह एक अमेरिकी स्टंट कलाकार थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने 75 से अधिक रैंप-टू-रैंप मोटरसाइकिल जंप का प्रयास किया। नाइवेल को 1999 में मोटरसाइकिल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
(p.c-rideapart & Triumph)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।