triumph thruxton 400 is coming to rock the market मार्केट में धूम मचाने आ रही ट्रायंफ की ये धांसू बाइक, अब टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; जानिए डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़triumph thruxton 400 is coming to rock the market

मार्केट में धूम मचाने आ रही ट्रायंफ की ये धांसू बाइक, अब टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; जानिए डिटेल्स

भारतीय मार्केट में 350cc से 450cc की रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी आ रही है। अब इस सेगमेंट में ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 की एंट्री होने वाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में धूम मचाने आ रही ट्रायंफ की ये धांसू बाइक, अब टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; जानिए डिटेल्स

भारतीय मार्केट में 350cc से 450cc की रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी आ रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की लगभग 86 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अब इस सेगमेंट में ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 की एंट्री होने वाली है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, यह बाइक कैफे रेसर एस्थेटिक होगी जिसका इस्तेमाल इस सेगमेंट में अभी नहीं किया गया है। अब लॉन्च से पहले अपकमिंग बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

ये भी पढ़ें:ओला ने शुरू की नए जेनरेशन वाले इन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

धांसू है बाइक की डिजाइन

स्पाइ शॉट्स के अनुसार, बाइक के इंजन बे और बॉडी पैनल पर भी फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। इससे पता चलता है कि इसका प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। बाइक इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने पर अपकमिंग बाइक का नाम थ्रक्सटन 400 हो सकता है। इसके अलावा, बाइक के इंजन में केसिंग पर ट्रायम्फ लोगो है। जबकि बॉडी पैनल और इंजन बे पर फिनिशिंग भी फाइनल प्रोडक्शन-स्पेक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:भारत में हर साल 4.8 लाख सड़क दुर्घटनाएं, 1.8 लाख मौतें; सरकार ने बनाया ये प्लान

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 398cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V/सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का इंजन लगभग 40bhp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स के तौर पर बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ट्यूबलेस टायर के साथ रियर मोनो-शॉक 17-इंच अलॉय व्हील, डुअल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।